For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना - सपा ने हज हाउस बनवाया, हमने कैलाश मानसरोवर भवन

सितंबर 2016 में तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन हुआ था, जबकि कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण दिसंबर 2020 में किया गया था।

01:03 AM Jan 24, 2022 IST | Shera Rajput

सितंबर 2016 में तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन हुआ था, जबकि कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण दिसंबर 2020 में किया गया था।

cm योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना   सपा ने हज हाउस बनवाया  हमने कैलाश मानसरोवर भवन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि सपा सरकार ने अपने शासनकाल में गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था, जबकि उनकी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन की स्थापना कराई है।
Advertisement
हमारी सरकार ने यहां कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया – योगी
योगी ने गाजियाबाद में कहा, ‘इससे पहले गाजियाबाद में हज हाउस का निर्माण कराया गया था। हमारी सरकार ने यहां कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया है। पूर्व में माफिया लोग व्यापारियों को प्रताड़ित करते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी कारोबारी, डॉक्टर या गरीब व्यक्ति की संपत्ति हड़पने का साहस नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो बुलडोजर चलेगा।’
आज अनाज सीधे गरीबों तक पहुंच रहा है – मुख्यमंत्री 
Advertisement
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व में गरीबों के लिए आवंटित राशन अन्न माफिया के जरिये बांग्लादेश में दिया जाता था, मगर आज अनाज सीधे गरीबों तक पहुंच रहा है और 15 करोड़ लोगों को मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार अनाज की डबल डोज दे रही है।
सितंबर 2016 में तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन हुआ था
गौरतलब है कि सितंबर 2016 में तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में हज हाउस का उद्घाटन हुआ था, जबकि कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण दिसंबर 2020 में किया गया था। योगी ने कहा, ‘वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में लोगों को बिजली नहीं होती थी। जो लोग आज 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि आखिर अपने शासनकाल में उन्होंने बिजली क्यों नहीं दी जिसकी वजह से लोग अंधेरे में रहने के आदी हो गए? क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है। यही वजह है कि सपा लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है और नए-नए वादे करने में व्यस्त है।’
सपा के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने के अखिलेश यादव के वादे के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वह कहते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। जब पुरानी पेंशन रोकी गई थी तब उनके अब्बा जान (मुलायम सिंह यादव) ही मुख्यमंत्री थे।’’
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×