For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुशासन के लिए कानून का राज और सुरक्षा पहली शर्त : CM Yogi

09:35 PM May 27, 2024 IST | Abhishek Kumar
सुशासन के लिए कानून का राज और सुरक्षा पहली शर्त   cm yogi

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी कचहरी के निकट रामआसरे वाटिका में अधिवक्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने देश और समाज के लिए खुद को समर्पित किया है। पीएम मोदी अधिवक्ताओं की प्राथमिकता में हैं और अधिवक्ता उनकी प्राथमिकता में हैं।

Highlights
. CM Yogi ने अधिवक्ताओं से संवाद किया
. कहा- सुशासन के लिए कानून का राज और सुरक्षा पहली शर्त

CM Yogi ने अधिवक्ताओं से संवाद किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi )ने सोमवार को वाराणसी कचहरी के निकट रामआसरे वाटिका में अधिवक्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने देश और समाज के लिए खुद को समर्पित किया है। पीएम मोदी अधिवक्ताओं की प्राथमिकता में हैं और अधिवक्ता उनकी प्राथमिकता में हैं।उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अधिवक्ताओं ने प्रैक्टिस रोककर देश को पूरा समय दिया था। उनके मन में नेशन फर्स्ट था। आज मोदी जी भी नेशन फर्स्ट का अभियान लेकर चले हैं। एक तरफ नेशन फर्स्ट तो दूसरी तरफ फैमिली फर्स्ट वाले लोग हैं।CM Yogi Adityanath in Varanasi ahead of Gyanvapi masjid survey - India TV  Hindi

सुशासन के लिए कानून का राज पहली शर्त है:CM Yogi

सीएम योगी(CM Yogi )ने कहा कि सुशासन के लिए कानून का राज और सुरक्षा पहली शर्त है। हम एक-दूसरे के पूरक हैं। विधायिका के बनाए गए अधिनियम को अधिवक्ता समुदाय प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का कार्य करता है। अपनों से पीड़ित व्यक्ति परिवार के सदस्य के कहने पर हस्ताक्षर नहीं करता है, लेकिन अधिवक्ता जहां भी कह दे, वहां हस्ताक्षर कर देता है। आप और आपकी यूनिफॉर्म विश्‍वास का प्रतीक है। पीड़ित को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता सराहनीय और अभिनंदनीय है। गरीब से लेकर समाज के हर तबके को न्याय दिलाने के आपके प्रयास से लाखों लोगों को नया जीवन मिलता है।

Lok Sabha Election 2024 Cm Yogi Adityanath Public Meeting In Kashi For Pm  Modi - Amar Ujala Hindi News Live - Cm Yogi In Varanasi:सीएम योगी बोले, Up  में माफिया मिट्टी में

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×