For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कानून-व्यवस्था पर CM योगी का कड़ा रुख, जनहित सर्वोपरि, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बकरीद पर कुर्बानी के लिए पूर्व निर्धारित स्थलों की व्यवस्था

09:26 AM Jun 03, 2025 IST | IANS

बकरीद पर कुर्बानी के लिए पूर्व निर्धारित स्थलों की व्यवस्था

कानून व्यवस्था पर cm योगी का कड़ा रुख  जनहित सर्वोपरि  लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को जनहित को सर्वोपरि मानकर लापरवाही न करने की चेतावनी दी। आगामी पर्व-त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बकरीद पर कुर्बानी केवल निर्धारित स्थलों पर ही होनी चाहिए और अपशिष्ट के उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था, जनसुनवाई प्रणाली और आगामी पर्व-त्योहारों की तैयारियों को लेकर प्रदेश भर के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘जनहित सर्वोपरि’ शासन का मूल मंत्र है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे संवाद, सजगता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अक्सर छोटे विवाद लापरवाही के चलते बड़ा रूप ले लेते हैं, जिन्हें समय रहते सुलझाया जा सकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी विवाद की स्थिति में थाना पुलिस को तहरीर की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल आवश्यक कदम उठाने चाहिए। सीएम योगी ने 5 जून को गंगा दशहरा, 7 जून को बकरीद और 24 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने इन तिथियों को कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील बताते हुए कहा कि हर जिले में विगत वर्षों की घटनाओं का विश्लेषण किया जाए और अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जाए।

उत्तर प्रदेश: Covid 19 के नए वेरिएंट पर प्रयागराज में विशेष वार्ड तैयार

उन्होंने स्पष्ट किया कि बकरीद पर कुर्बानी केवल पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही की जाए, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूरी तरह वर्जित होनी चाहिए और अपशिष्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर नमाज की अनुमति न देने के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार पुलिस गश्त बनी रहे। गंगा दशहरा के अवसर पर 4 जून को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने और 5 जून को घाटों पर आरती समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए। सीएम योगी ने कहा कि घाटों की साफ-सफाई के साथ स्नान स्थलों की पहचान की जाए और सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोताखोर, पीएसी फ्लड यूनिट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की जाए।

सीएम योगी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौधारोपण कराया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि योग दिवस का आयोजन भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी स्थलों पर सुनिश्चित हो। नदियों के पुनरुद्धार की आवश्यकता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर जिले में कोई न कोई नदी बहती है। जालौन की नून नदी के पुनर्जीवन का उदाहरण देते हुए उन्होंने अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के प्रयासों की प्रेरणा लेने का सुझाव दिया। इस वर्ष का पौधारोपण अभियान नदियों के पुनरुद्धार से जोड़ा जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×