Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'अस्वीकार्य'- अल्ज़ारी जोसफ के व्यवहार पर भड़के कोच डैरेन सैमी

मैदान पर जोसफ के अस्वीकार्य व्यवहार से नाराज़ कोच सैमी, बोले ‘संस्कृति के खिलाफ’

10:08 AM Nov 07, 2024 IST | Darshna Khudania

मैदान पर जोसफ के अस्वीकार्य व्यवहार से नाराज़ कोच सैमी, बोले ‘संस्कृति के खिलाफ’

वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा मुख्य कोच डैरन सैमी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अल्ज़ारी जोसफ के व्यवहार को अस्वीकार करार दिया है | दरहसल मैच के दौरान, तेज़ गेंदबाज़ जोसफ कप्तान शाई होप से मतभेद के बाद ग्राउंड से बाहर चले गए थे | 

Advertisement

खेल के चौथे ओवर के दौरान, जोसेफ फील्ड प्लेसमेंट से नाखुश थे और होप से बहस करते नज़र आये थे | ओवर की चौथी गेंद पर जोसफ ने जॉर्डन कॉक्स को कैच आउट किया पर अपनी टीम के साथ जश्न नहीं मनाया और तुरंत अपने मार्क पर लौट गए | ओवर के अंत में, जोसफ बिना बताए मैदान से बाहर जा कर सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गए, जिससे वेस्टइंडीज को केवल दस फील्डरों के साथ पांचवा ओवर शुरू करना पड़ा | 

छठे ओवर की शुरुआत में जोसफ वापस पिच पर लौटे पर 12वें ओवर तक उन्होंने गेंदबाज़ी फिर से शुरू नहीं की | उन्होंने दो और ओवर डालें और उनकी गेंदबाज़ी के दौरान दो मिसफील्ड भी हुए जिससे इंग्लैंड को ओवरथ्रो के ज़रिए दो रन मिल गए , जिसके बाद उन्होंने फिर से मैदान छोड़ दिया | बाद में वो बीच के ओवरों में दो और ओवर डालने के लिए लौटे और डेथ ओवरों में भी अपने बचे हुए तीन ओवर फेंके | 

मैच के बाद टैक्सपोर्ट से बातचीत करते हुए सैमी ने कहा, “मेरे क्रिकेट मैदान पर इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है | हम दोस्त रहेंगे लेकिन जिस संस्कृति को मैं बनाने की कोशिश कर रहा हूँ, उसमें यह अस्वीकार्य है। हम इस बारे में ज़रूर बात करेंगे|” 

Advertisement
Next Article