Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोच द्रविड़ का मास्टर स्ट्रोक, इस सदस्य को टीम से जोड़कर किया विपक्षीयों को परेशान

ऐसे में यह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का एक मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है. ऐसी खबर आई है कि उन्होंने ही पैडी अपटन से कॉन्टैक्ट किया, जिनके कहने पर वो भारतीय टीम से जुड़े है.

03:00 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team

ऐसे में यह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का एक मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है. ऐसी खबर आई है कि उन्होंने ही पैडी अपटन से कॉन्टैक्ट किया, जिनके कहने पर वो भारतीय टीम से जुड़े है.

क्रिकेट में कोई भी टीम जीते तो उसका असली हकदार ना सिर्फ टीम के खिलाड़ी होते हैं बल्कि टीम के कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ भी होते हैं. वहीं भारतीय टीम को कल जब हमने तीसरे मुकाबले से पहले होटल से मैदान पर आते देखा, तब टीम के साथ एक नए सदस्य थे. हालांकि चेहरा उनका जाना पहचाना ही था, जी हां उनका नाम है पैडी अपटन. अब आप सोच रहे होंगे कि ये पैडी अपटन कौन है. तो मैं आपको बता दूं कि पैडी अपटन पहले भी भारतीय टीम से जुड़ चुके है और अपना अहम रोल निभा चुके हैं.
Advertisement
तो मैं सबसे पहले ये बता दूं कि पैडी अपटन भारतीय टीम में मेंटल कंडीशनिंग कोच के रूप में नियुक्त किए गए है. वो इससे पहले भी 2008 में भारतीय टीम से जुड़े थे जब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हुआ करते थे. पैडी अपटन ने भारत के 2011 वर्ल्ड कप के जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो भारत के मेंटल कोच के तौर पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे.  ऐसे में यह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का एक मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है. ऐसी खबर आई है कि उन्होंने ही पैडी अपटन से कॉन्टैक्ट किया, जिनके कहने पर वो भारतीय टीम से जुड़े है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में वो एक बार फिर से खिलाड़ियों को कूल रखने का काम करेंगे और भारतीय टीम में फिर से अपना अहम योगदान देंगे.
पैडी अपटन भारत के तरफ से कोचिंग से पहले आईपीएल में भी कई टीम से वो जुड़ चुके है. राहुल द्रविड़ जब आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए थे, तब भी दोनों ने साथ में काम किया हुआ है. तो ऐसे में हम ये मान सकते है कि दोनों के बीच की बॉन्डिंग पहले से ही काफी मजबूत होगी और इसका असर भी टीम इंडिया पर देखने को मिलेगा.
Advertisement
Next Article