Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोच ने मुंडवाए ​खिलाड़ियों के सिर

बंगाल की अंडर-19 हॉकी टीम इन दिनों इसलिए सुर्खियों में है कि उसके खिलाड़ियों ने कोच की डांट सुनने के बाद अपने सिर मुंडवा लिए।

11:45 AM Jan 22, 2019 IST | Desk Team

बंगाल की अंडर-19 हॉकी टीम इन दिनों इसलिए सुर्खियों में है कि उसके खिलाड़ियों ने कोच की डांट सुनने के बाद अपने सिर मुंडवा लिए।

कोलकाता : बंगाल की अंडर-19 हॉकी टीम इन दिनों इसलिए सुर्खियों में है कि उसके खिलाड़ियों ने कोच की डांट सुनने के बाद अपने सिर मुंडवा लिए। कोच आनंद कुमार अपनी टीम के परफॉर्मेंस से नाराज थे और उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपने सिर मुंडवा लिए।

हालांकि जब मामले ने तूल पकड़ा, तो कोच आनंद कुमार ने इससे साफ इनकार किया कि उनकी डांट के चलते इन किशोर खिलाड़ियों ने अपने सिर मुंडवाए हैं। टीम के एक खिलाड़ी ने बताया कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच चाहते थे कि टीम के सभी खिलाड़ी अपने सिर मुंडवा लें। लेकिन जब एक खिलाड़ी ने कोच आनंद कुमार की बात नहीं मानी, तो उन्होंने उसे ‘अनुशासनहीन’ करार दे दिया। हालांकि टीम के ही एक अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने अपना सिर मुंडवा रखा है।

उन्होंने कहा कि यह कोच के लिए ‘सम्मान’ है, इसीलिए सभी खिलाड़ियों ने अपने सिर मुंडवा लिए हैं। किसी भी खिलाड़ी ने किसी दबाव में आकर ऐसा नहीं किया है। बंगाल की यह जूनियर हॉकी टीम हाल ही में जबलपुर में आयोजित हुए जूनियर नैशनल चैंपियनशिप (बी डिविजन) में हिस्सा लेने गई थी। यहां यह टीम नामधारी इलेवन के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 1-5 से मैच हार गई। इससे कोच आनंद कुमार काफी गुस्सा थे। उन्होंने खिलाड़ियों को सिर मुंडाने की सजा सुनाई।

एक खिलाड़ी ने अपना नाम न लिए जाने की शर्त पर बताया कि मैंने कोच की यह सजा नहीं मानी, तो उन्होंने मुझे ‘अनुशासनहीन’ करार दे दिया। उन्होंने यही सजा हमें तब भी सुनाई थी जब हम अपने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ जीते थे। क्योंकि वह मानते थे कि हम गुजरात के खिलाफ भी बेहतर नहीं खेले। इस खिलाड़ी ने बताया कि जबलपुर से लौटते हुए हमारी टीम के ज्यादातर सदस्यों ने अपने बाल मुंडवा लिए थे। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया और मेरा ऐसा करने का कोई इरादा भी नहीं है।

कोच आनंद कुमार से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों से इनकार करते हुए बताया, ‘नामधारी इलेवन के खिलाफ हम हाफ टाइम में ही 3 या 4 गोल से पिछड़ रहे थे। मैंने लड़कों पर गुस्सा किया था और गुस्से में ही यह कहा था कि मैं उनके सिर के बाल मुंडा दूंगा। कुमार ने कहा कि यह बात उन्होंने गुस्से में कही थी लेकिन जब मुझे 2 दिन बाद यह पता चला कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने वाकई ही अपने सिर मुंडा लिए हैं, तो मैं भी हैरान था।

जब मैंने उनसे पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह अच्छा नहीं खेल पाने से शर्मिंदा थे और इसलिए उन्होंने ऐसा किया। अंडर-19 की इस हॉकी टीम में 18 खिलाड़ियों को चुना गया था और टीम के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी के सभी 16 खिलाड़ियों ने अपने सिर के बाल मुंडा लिए हैं। इनमें से करीब दर्जन भर खिलाड़ी साई के पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र साल्ट लेक से संबंधित हैं। जब साई के पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र के निर्देशक मनमीत सिंह गोइंडी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है लेकिन अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो हम निश्चित तौर पर इसकी जांच करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article