टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोल इंडिया कर रहा बिजली क्षेत्र को ज्यादा कोयले की आपूर्ति

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने शनिवार को कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड हर दिन बिजली संयंत्रों को 13.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति कर रहा है।

12:30 PM Oct 14, 2018 IST | Desk Team

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने शनिवार को कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड हर दिन बिजली संयंत्रों को 13.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति कर रहा है।

कोलकाता : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने इस वर्ष अप्रैल से 12 अक्टूबर तक अपने कोयले का 84 प्रतिशत केवल बिजली क्षेत्र को दिया। खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने शनिवार को कहा कि सीआईएल हर दिन बिजली संयंत्रों को 13.4 लाख टन कोयले की आपूर्ति कर रहा है। अप्रैल, 2018 से लेकर 12 अक्टूबर, 2018 तक सीआईएल ने हर दिन विद्युत क्षेत्र को औसतन 12.7 लाख टन कोयले की आपूर्ति की। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 11.6 लाख टन प्रतिदिन का था।

यह करीब नौ प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। हाल में बिजली व्यापार क्षेत्र से जुड़े संगठन इंडियन कैपटिव पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईसीपीपीए) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर कोयले की उपलब्धता एवं उसकी आपूर्ति के मुद्दे को सुलझाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था।

कोयले की कमी नहीं, उत्पादन बढ़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article