कोयला घोटाला: बंगाल सीआईडी ने प्रमुख आरोपी अरूप माझी उर्फ लाला के करीबी को किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल अपराध जांच शाखा (सीआईडी) ने करोड़ों रुपए के कोयला घोटाले के प्रमुख आरोपी अरूप माझी उर्फ लाला के एक करीबी सहयोगी को पश्चिम वर्धमान जिले के अंदल से गिरफ्तार किया है।
12:02 PM Mar 13, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल अपराध जांच शाखा (सीआईडी) ने करोड़ों रुपए के कोयला घोटाले के प्रमुख आरोपी अरूप माझी उर्फ लाला के एक करीबी सहयोगी को पश्चिम वर्धमान जिले के अंदल से गिरफ्तार किया है। राज्य की जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू होने के बाद से राज्य अपराध जांच विभाग द्वारा की गई यह पहली गिरफ्तारी है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति रणधीर सिंह काफी समय से लाल के लिए काम कर रहा था और घोटाले में शामिल है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ,‘‘ एक सूचना के आधार पर सीआईडी के कर्मियों ने शुक्रवार रात को सिंह को अंदल से गिरफ्तार किया है। घोटाले में उसकी संलिप्तता के बारे में और पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं।’’
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं, वहीं राज्य सीआईडी ने घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। सीबीआई ने लाल के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदार एवं डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी और उनकी एक अन्य रिश्तेदार से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापे भी मारे गए थे।
गौरतलब है कि राज्य सीआईडी के कर्मी कथित अवैध खनन मामले की जांच के लिए आसनसोल-रानीगंज कोयला इलाके और पश्चिम वर्धमान जिले के कुनुस्तोरिया तथा मजोरा कोयला खदान से कोयला चोरी के मामले की जांच के लिए इन स्थानों पर गए थे।
Advertisement

Join Channel