कोयला घोटाला : पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के परिसरों पर CBI की छापेमारी
कोयला घोटाले मामले में सीबीआई पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों, कोलकाता में चार और आसनसोल में एक पर तृणमूल नेता मलय घटक के परिसरों में तलाशी कर रही है।
10:35 AM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के परिसरों पर छापेमारी कर रही है। कानून मंत्री और टीएमसी नेता के खिलाफ कोयला घोटाला मामले में आसनसोल स्थित आवास पर ये कार्रवाई की जा रही है। इसके आलावा कोलकाता में भी चार स्थानों पर भी सीबीआई की तलाशी जारी है।
Advertisement
बता दें कि कोयला घोटाले के मामले में ईडी पहले से एक्शन में है। इस घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक मलय घटक को सीबीआई की तरफ से कई बार पूछताछ के लिए तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार बहाने बनाकर पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया।
इसके बाद अब सीबीआई ने उनके करीब 5 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा सीबीआई ममता के मंत्री से पूछताछ भी कर सकती है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 27 नवंबर 2020 को सीबीआई (CBI) की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की गई थी।
Advertisement