Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तटरक्षक बल ने डूबते जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचाया

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल ने बुधवार को गुजरात के पोरबंदर अपतटीय क्षेत्र में डूबते एक व्यापारिक जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

11:23 PM Jul 06, 2022 IST | Shera Rajput

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल ने बुधवार को गुजरात के पोरबंदर अपतटीय क्षेत्र में डूबते एक व्यापारिक जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल ने बुधवार को गुजरात के पोरबंदर अपतटीय क्षेत्र में डूबते एक व्यापारिक जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
आईसीजी के एक अधिकारी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में एक डोर्नियर विमान, दो स्वदेश निर्मित दोहरे इंजन वाले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर और दो पोत शामिल थे।
उन्होंने कहा कि चालक दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर और पोतों ने बचाया।
बल ने एक बयान में कहा, ‘‘सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर तटरक्षक बल को डूबते व्यापारिक जहाज ग्लोबल किंग-1 के बारे में एक आपदा चेतावनी मिली। जहाज पोरबंदर तट से लगभग 185 किलोमीटर दूर था। तटरक्षक बल ने तुरंत जवाब दिया और सभी हितधारकों को सतर्क कर दिया।’
इसने कहा कि बल की त्वरित कार्रवाई ने एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई सहित चालक दल के 22 सदस्यों की जान बचाई, जो सुरक्षित हैं और उन्हें पोरबंदर लाया जा रहा है।
बल ने कहा कि उस समय प्रतिकूल मौसम के बावजूद स्थिति का आकलन करने और आसपास के जहाजों को सूचना देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के हवाई स्टेशन पोरबंदर से डोर्नियर विमान भेजा गया।
इसने कहा कि डोर्नियर ने क्षेत्र में पहुंचने पर चालक दल के लिए एक ‘लाइफ राफ्ट’ गिराया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि आईसीजी पोत शूर, सीजी अपतटीय गश्ती पोत, जो पहले से ही समुद्र में थे, को भी तुरंत क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया। समुद्र में विपरीत परिस्थितियों में आईसीजी जहाज अधिकतम गति के साथ क्षेत्र की ओर बढ़ा।
स्वदेश निर्मित दोहरे इंजन वाले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर भी खोज एवं बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल के पोरबंदर हवाई प्रतिष्ठान से भेजे गए।
चालक दल के सदस्य जब संकट में घिरे जहाज में पानी भरने से नहीं रोक पाए तो उन्होंने इसे छोड़ दिया।
बल ने कहा कि समुद्र-वायु समन्वित अभियान में सभी 22 कर्मियों (20 भारतीय, एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई) को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि व्यापारिक जहाज खोर फक्कन (यूएई) से कारवार (कर्नाटक) तक 6,000 टन बिटुमेन ले जा रहा था।
आईसीजी के महानिरीक्षक (उत्तर-पश्चिमी) अनिल कुमार हरबोला ने कहा कि चालक दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर और जहाजों द्वारा समुद्र से उठा लिया गया।
उन्होंने बुधवार रात पत्रकारों से कहा, ‘सुबह हमें हमारे समुद्री बचाव समन्वय केंद्र, मुंबई से सूचना मिली, जिसे तटरक्षक बल द्वारा नियंत्रित किया जाता है, कि जहाज-ग्लोबल किंग-1-जो खोर फक्कन (यूएई) से कारवार (भारत) की ओर जा रहा था, डूबना शुरू हो गया है। उस समय यह पोरबंदर से लगभग 185 किमी दूर था।’
बचाव अभियान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मानसून के कारण मौसम बहुत खराब था लेकिन पायलटों ने हवाई उड़ानें भरीं तथा एक डोर्नियर विमान, दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएचएल) और दो जहाज संबंधित क्षेत्र में भेजे गए।
उन्होंने कहा, ‘जब हमारे हेलीकॉप्टर उस क्षेत्र में पहुंचे (जहां जहाज समुद्र में डूब रहा था), डरे हुए चालक दल के सदस्य पहले ही जहाज को छोड़ चुके थे। उन सभी को हेलिकॉप्टरों द्वारा बचाया गया।’
अधिकारी ने कहा कि बचाए गए चालक दल के सदस्यों को वापस लाया जा रहा है।
Advertisement
Next Article