W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cochin Airport : 60 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स हवाईअड्डे से जब्त, आगे की कार्रवाई जारी

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के पलक्कड़ के रहने वाले मुरलीधरन नायर से करीब 30 किलोग्राम वजनी मेथाक्विनोल को जब्त किया गया है।

01:53 AM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के पलक्कड़ के रहने वाले मुरलीधरन नायर से करीब 30 किलोग्राम वजनी मेथाक्विनोल को जब्त किया गया है।

cochin airport   60 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स हवाईअड्डे से जब्त  आगे की कार्रवाई जारी
केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को जिम्बाब्वे से आए दिल्ली जा रहे एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
स्कैनिंग के दौरान मादक पदार्थ का पता चला
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के पलक्कड़ के रहने वाले मुरलीधरन नायर से करीब 30 किलोग्राम मेथा क्विनॉल को जब्त किया गया है।बाद में उसे केरल पुलिस के नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया।कोचीन हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पदार्थ को बैग में एक गुप्त बाड़े में छुपाया गया था और स्कैनिंग के दौरान इसका पता चला था।एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पदार्थ को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×