नारियल वाले भइया ने महिला को मुफ्त में दी 10 लाख की सलाह, जीवन भर रहेगा याद
Viral News: महिला को नारियल वाले भइया ने दी काम की सलाह
कभी-कभी हमें रास्ते में कोई अजनबी मिल जाता है, उसे थोड़ी बातचीत भी हो जाती है। कई बार इस बातचीत के बीच हमें कुछ ऐसा ज्ञान मिल जाता है जो हमारे जीवन पर काफी असर डालता है। कुछ लोगों से बात कर के हमारा जीवन एक अलग मोड़ ले लेता है। उनकी बातों हम पर का इतना गहरा असर पड़ता है कि हम सालों साल तक भूल नहीं पाते। कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई की एक महिला के साथ। जिसे जल्दी-जल्दी में ही नारियल बेचने वाले भइया ने ऐसी शिक्षा दे दी जिसे वो जीवन भर याद रखेगी।
नारियल वाले ने दी ‘अच्छी प्रारंभिक शिक्षा’
दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर गार्गी नाम की एक महिला ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भैया से कहा कि मेरा नारियल जल्दी से काट दो क्योंकि मेरी उबर बस पहुंचने ही वाली थी और तब उन्होंने बड़े आराम से कहा, ‘इतना पैसा क्यों कमाते हो? काम तो चलता रहेगा लेकिन खाने पीने को टाइम देना चाहिए’। अच्छी प्रारंभिक शिक्षा”। इस कैप्शन के साथ गार्गी ने नारियल की एक तस्वीर भी शेयर की।
यहां देखें वायरल पोस्ट
Source: @archivesbygargi (x)
इस पोस्ट को @archivesbygargi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट को 2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसी के साथ यूजर्स इस पूरे मुद्दे पर कमेंट्स के जरिए अपनी राय साझा कर रहे हैँ। एक यूजर ने कमेंट किया, “नारियल वाला नारियल के साथ 10 लाख की सलाह मुफ्त में दे रहा है”। वहीं दूसरे ने लिखा, “अच्छी सलाह”।