Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, माउंट आबू में 5 डिग्री से नीचे पारा

उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है।

02:40 AM Dec 09, 2024 IST | Ranjan Kumar

उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है।

उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। बाड़मेर और जोधपुर में रविवार रात सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। बीकानेर, गंगानगर एरिया में 3 से 4 डिग्री गिरने से अधिकतम तापमान औसत से नीचे चला गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज से राजस्थान में सर्दी और तेज होने की संभावना जताई है। शेखावाटी में पारा 3 से 4 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना है। चूरू में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट है। जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं समेत कई जिलों में रविवार को पूरे दिन सर्द हवा चली। इन शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिर गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज हुआ। ये इस सीजन में आबू का सबसे कम तापमान है। आबू में सर्द हवा चलने दिन के तापमान में गिरावट हुई, जो 20 डिग्री दर्ज हुआ।

सभी शहरों का तापमान 29 डिग्री से नीचे

जयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, सीकर में 24.5, जैसलमेर में 25, बीकानेर में 24.3, गंगानगर में 23.8, हनुमानगढ़ में 22.4 डिग्री दर्ज हुआ। कल राजस्थान के सभी शहरों का तापमान 29 डिग्री से नीचे रहा।

जोधपुर में सिंगल डिजिट में पहुंचा पारा

राजस्थान में उत्तर-पूर्वी जिलों के साथ पश्चिमी जिलों में सर्दी के तेवर तेज हो गए। जोधपुर में कल न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री और बाड़मेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इन जिलों में सीजन का सबसे कम तापमान रहा। बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान गिरकर 27.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कल दिनभर सर्द हवा चली। इस कारण यहां सभी शहरों के दिन-रात के तापमान में गिरावट हुई।

4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया 9-10 दिसंबर से चलने वाली सर्द हवा के कारण राजस्थान के कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है। शेखावाटी के जिलों में रात का मिनिमम टेम्प्रेचर 4-5 डिग्री तक आ सकता है।

आगे क्या?

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज से सर्द हवा का प्रभाव और तेज होने की संभावना जताई है। साथ ही शेखावाटी समेत उत्तर-पश्चिम और पूर्वी जिलों में तापमान में गिरेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article