जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हुई बर्फबारी, आज भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना
4 फरवरी तक ठंड का मौसम, बर्फबारी और बारिश की संभावना
जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग समेत कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से यातायात सुविधा ठप हो गई है। सोनमर्ग से रंगा मोड़ तक रास्तों में बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
आज भी हो सकता हिमपात
जम्मू-कश्मीर में मैदानी इलाकों में शीतलहर और उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि आज भी कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। घाटी के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिल पाएगी।
4 फरवरी तक रहेगा ठंड का मौसम
जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों पहले ही मौसम साफ हो गया था। धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई थी लेकिन एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मौसम बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है।