Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरकार के ऑनलाइन सिस्टम के विरोध में आए आढती

NULL

01:12 PM Aug 05, 2017 IST | Desk Team

NULL

इन्द्री: कच्चा आढती एसोसिएशन के बनैर तले आढतियों ने ऑनलाइन सिस्टम के खिलाफ अनाजमंडी में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। शुक्रवार को आढती हड़ताल पर रहे। प्रदर्शन करते हुए आढती मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचे और सचिव को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई एसोसिएशन सचिव जयप्रकाश व खजांची समे चंद ने की। सचिव से मिलने वाले आढतियों में सुरेश कुमार, कृष्ण लाल, मेहर, जसमेर भौजी, बलविंद्र, अमनदीप, अमन, मुकूल, बुधराम, सुदीप, अश्वनी आदि शामिल रहे। आढतियों ने मुख्य प्रशासक, हरियाणा राज्य कृषि विपण बोर्ड, हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन भेजा।

आढतियों ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि ऑन लाईन सिस्टम से धान खरीद का पैसा सीधा किसानो के खाते मे जाएगा जिससे किसानों व आढतियों का नुकसान होगा। देश के अंदर हरियाणा व पंजाब ऐसे राज्य हैं जिनमें मंडी सिस्टम है और इनमें आढती कमीशन एजेंट का काम करता है न कि बिचौलिये का। हरियाणा के अंदर अधिकत्तर किसान समय समय पर आढतियों से एडवांस में रूपए लेते हैं और जब किसान व आढती के बीच में हिसाब होता है तो फसल खरीद की बाकी पैमेंट आढती किसानों को नकद व चैक से कर देते हैं यदि किसानों के खाते में डायरेक्ट पैमेंट जाएगी तो इससे आढतियों को भारी नुकसान होगा और आढती वर्ग काम छोडऩे को मजबूर होगा। आढतियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने आढ़तियों की मांगे नहीं मानी तो आढती एसोसिएशन अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर देगी।

– नरेन्द्र धूमसी

Advertisement
Advertisement
Next Article