For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

“PR से बाहर आओ, हमें परफॉर्मर चाहिए” – मोहम्मद हफीज ने बाबर आज़म को जमकर लताड़ा

हफीज ने बाबर आज़म को पीआर से बाहर आकर प्रदर्शन सुधारने की सलाह दी

10:28 AM Feb 24, 2025 IST | Nishant Poonia

हफीज ने बाबर आज़म को पीआर से बाहर आकर प्रदर्शन सुधारने की सलाह दी

“pr से बाहर आओ  हमें परफॉर्मर चाहिए” – मोहम्मद हफीज ने बाबर आज़म को जमकर लताड़ा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मैच में बाबर आज़म एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी फिफ्टी के बाद, इस अहम मुकाबले में वह जल्दी आउट हो गए। हार्दिक पंड्या की गेंद पर बाहरी किनारा लगने के बाद वह पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने बाबर को जमकर निशाने पर लिया।

पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने बाबर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ‘किंग’ बुलाने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वह अब तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जिता पाए हैं। उन्होंने साफ कहा कि बाबर को अपने पीआर कैंपेन से बाहर निकलकर प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।

“बाबर असली किंग नहीं है, विराट कोहली है”

हफीज ने ‘गेम ऑन है’ शो में कहा, “बाबर आज़म को असली किंग कहना गलत होगा। असली किंग तो विराट कोहली है, जिसने अपनी परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया में दबदबा बनाया है। बाबर को अपने पीआर कैंपेन से बाहर निकलकर ग्राउंड पर खुद को साबित करना होगा। हमें परफॉर्मर चाहिए, सिर्फ नाम नहीं।”

उन्होंने शोएब अख्तर, शोएब मलिक और यूनिस खान का जिक्र करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ बड़े मैच जिताए हैं, लेकिन बाबर के नाम ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं है।

“बाबर का भारत के खिलाफ कोई मैच जिताने वाला प्रदर्शन दिखाओ”

हफीज ने सवाल किया, “बाबर आज़म पाकिस्तान का बेस्ट प्रोडक्ट माना जाता है, लेकिन मुझे एक भी ऐसा मैच दिखाओ जहां उसने भारत के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का प्रदर्शन किया हो। हम आज भी शोएब अख्तर, यूनिस खान और शोएब मलिक की परफॉर्मेंस को याद करते हैं, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ मैच जिताए हैं। लेकिन बाबर ऐसा कभी नहीं कर पाया। वह इंजमाम-उल-हक नहीं है, जो मुश्किल हालात में पाकिस्तान को जीत दिलाते थे।”

SENA देशों में बाबर का फ्लॉप शो

हफीज ने बाबर की आलोचना को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में कभी भी सीरीज के बेस्ट खिलाड़ी नहीं बन पाए।

“पिछले 10 सालों से वह टीम में खेल रहा है, लेकिन उसने SENA देशों में एक भी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब नहीं जीता। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में उसने कभी पाकिस्तान को जीत नहीं दिलाई,” हफीज ने कहा।

उन्होंने चयनकर्ताओं से अपील की कि बाबर को हटाकर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। “हमें ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो बेंच पर इंतजार कर रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।”

अब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। अगर 24 फरवरी को न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हरा देता है, तो पाकिस्तान का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×