सोशल मीडिया पर ये अनोखा वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, लिखा, 'हम नहीं है अंबानी से कम'
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कॉमेडियन की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस कार्ड को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
09:21 AM Nov 13, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कॉमेडियन की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस कार्ड को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। उत्तर भारतीय की शादी में मौत मस्ती मुख्य रूप से होती है और साथ ही लोगों को शादी के लिए निमंत्रण किस तरह से भेजा जाता है इन चीजों पर भी ध्यान दिया जाता है।
Advertisement
इस दौरान शादी वाले परिवार के नाम के साथ इसमें जितना भी खर्चा होता है इन सबको उजागर किया जाता है। हालांकि थोड़ा सा मजाक अगर शादी के कार्ड को लेकर हो जाए तो और भी मजेदार बन जाता है। लोकप्रिय कॉमेडियन अक्षर पाठक ने एक पैरोडी आमंत्रण के रूप में अपनी शादी का कार्ड तैयार करवाया है।
इस कार्ड में शर्मा जी का लड़का और वर्मा जी की लड़की का नाम दूल्हा और दुल्हन के नाम की जगह कार्ड में लिखवाया गया है। इतना ही नहीं कई मजाकिया हैशटैग पर भी इस शादी के कार्ड में चुटकी ली गई है। जैसे #ShaVerma पर।
अक्षर पाठक ने अपनी शादी का यह कार्ड इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सबसे पहले इस अनोखे शादी के कार्ड में लिखा गया है कि हमने कितना खर्चा किया वो इस कार्ड को देखकर समझ में आ रहा होगा। अंबानी से कम नहीं हैं हम।
इसके अलावा शादी की तिथि और कई सारी परेशानियों को बताते हुए शादी के वेन्यू के बारे में इस अद्भुत कार्ड में बताया है। इस शादी के कार्ड के नीचे लिखा हुआ है, कोई गिफ्ट न लाएं सिर्फ कैश दें। हम 18 जूसर मिक्सर ग्राइंडर लेकर क्या करेंगे। सोशल मीडिया पर आग की तरह यह कार्ड फैल चुका है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
यूजर्स ने इस कार्ड के वायरल होते ही मजाकिया कमेंट इस पर करने शुरु कर दिए। हालांकि इस शादी के कार्ड को कई यूजर्स ने सही कहा। इतना ही नहीं कई लोगों ने कई तरह की नई चीजें अक्षर पाठक को उनके शादी के कार्ड में एड करने के लिए सलाह दे दी।
1.
2.
3.
वहीं अक्षर को कई लोगों ने कहा कि आपको अपने शादी के कार्ड में मेनू भी देना चाहिए था। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने कहा कि अमरीश पुरी और शाहरुख खान की मशहूर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से आओ आओ वाले मीम इस कार्ड में डालने चाहिए।
Advertisement