कॉमेडियन चंदन प्रभाकर की चमकी किस्मत, 'द कपिल शर्मा शो' के ‘चंदू चायवाला’ करने जा रहे है ओटीटी डेब्यू
‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘चंदू चायवाला’ का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लोगों को उनका यह रोल काफी पसंद आया। टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो’ दोबारा से वापसी करने वाला है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में छोटा सा रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर के हाथों एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है।
सोनी टीवी के
पॉपुलर क़ॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो ने लाखों करोडों लोगों के चेहरे पर हंसी और मुस्कुराहट बिखेरी है। शो की सारी लाइमलाइट तो अक्सर
कपिल शर्मा पर ही रहती है, लेकिन कपिल के अलावा भी शो में कई लोग भी जबरजस्त
कॉमेडी करके लोगों को हंसाते आ रहे है। उनमें से ही शो में ‘चंदू
चायवाला’ का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर भी शामिल है जो जल्द ही एक बड़े
प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है।
‘द कपिल शर्मा शो‘ कई समय पहले ऑफ एयर हो चुका है। इस शो में ‘चंदू चायवाला’ का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर
आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। शो में उनका रोल भले ही छोटा सा रहता था, लेकिन
उस छोटे से रोल से भी चंदन प्रभाकर ने लोगों का दिल जीत लिया। लोगों को उनका यह
रोल काफी पसंद आया। टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो‘ दोबारा से वापसी करने वाला है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है
कि ‘द कपिल शर्मा शो‘ में छोटा सा रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर के
हाथों एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है।
मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो, चंदन जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। टीवी की दुनिया में कड़ी मेहनत करके अपना नाम बनाने के बाद चंदन
फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। हाल ही में तरण आदर्श
ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। चंदन प्रभाकर लंकी हंसराज के
डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज में नजर आने वाले है। यह एक कॉमेडी वेब सीरीज होने वाली
है। हालांकि इस सीरीज का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन इतना तो तय है कि इस
सीरीज से चंदन का ओटीटी डेब्यू होने वाला है।
जबसे यह इस खबर चंदन
के फैंस को पता चली है, तबसे उनके फैंस उनके ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड
है। कोई उन्हें इस बात पर बधाई दे रहा है , तो कोई कह रहा है कि उनकी इस ग्रोथ को
देखकर वो काफी खुशी है । चंदन सालों से ‘द कपिल शर्मा शो‘ में ‘चंदू चायवाला’ के किरदार से लोगों के दिलों
पर राज करते आ रहे है और अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख कर लोगों को इनकी
एक्टिंग से भी दिवाना बनाने के लिए तैयार है।
कॉमेडी
शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन करते आ
रहा है। शो में कपिल के अलावा भी हर एक किरदार की अपनी एक अलग पहचान है। शो के सभी
कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीता है। यह शो जल्द ही अपने अगले सीजन के साथ टीवी की
दुनिया में वापसी करने जा रहा है।