Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Netflix पर लौट रहा कॉमेडी शो ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’, इस सीरीज के बाद ही जेलेंस्की बने यूक्रेन के राष्ट्रपति

वोलोदिमिर जेलेंस्की के राजनीति में प्रवेश से पहले उनका लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’’ अमेरिका में लोगों की जबरदस्त मांग पर नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से दिखाया जायेगा।

05:56 PM Mar 17, 2022 IST | Desk Team

वोलोदिमिर जेलेंस्की के राजनीति में प्रवेश से पहले उनका लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’’ अमेरिका में लोगों की जबरदस्त मांग पर नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से दिखाया जायेगा।

रूसी हमले के बाद दुनिया भर में मशहूर हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के राजनीति में प्रवेश से पहले उनका लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’’ अमेरिका में लोगों की जबरदस्त मांग पर नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर से दिखाया जायेगा। नेटफ्लिक्स ने इस लोकप्रिय शो को फिर से दिखाये जाने की घोषणा की है।उसने ट्विटर पर जारी बयान में कहा ‘‘नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को अमेरिका में फिर से दिखाने का फैसला किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार,‘‘आपने मांग की और शो हाजिर है, सर्वेंट ऑफ द पीपल अमेरिका मे फिर से देखा जा सकेगा।’ 
Advertisement
नेटफ्लिक्स पर लौट रहा जालेंस्की का शो 
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति राजनीति के क्षेत्र में आने से पहले एक अभिनेता और हास्य कलाकार थे। इस लोकप्रिय कार्यक्रम के निर्माता जेलेंस्की ही थे। वर्ष 2015 मे आयी इस कॉमेडी सीरीज में उन्होंने एक शिक्षक का किरदार निभाया था जो भ्रष्टाचार की मुखालफत करने का एक वीडियो जारी होने के बाद अप्रत्याशित रूप से देश का राष्ट्रपति बन जाता है। यह शो देश में बहुत पसंद किया गया था और तीन सीजन तक चला था। जेलेंस्की 24 फरवरी को हुए रूसी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर एक सेलेब्रिटी बन गये हैं। 
सीरीज के बाद ही जेलेंस्की बने यूक्रेन के राष्ट्रपति 
यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले का जिस तरह से यूक्रेनी सैन्य बलों ने सामना किया है उसके बाद उनकी लोकप्रियता न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में बहुत अधिक बढ़ गयी है। बता दें कि इस शो की वापसी से लोग बहुत खुश हुए और उन्होंने जल्द ही नेटफ्लिक्स के ट्वीट पर कमेंट करने शुरू कर दिए। इस सीरीज ने ज़ेलेंस्की के वास्तविक जीवन के राजनीतिक करियर को लॉन्च करने में मदद की। उन्हें 2019 में भारी जीत के साथ यूक्रेन का राष्ट्रपति चुना गया था।
Advertisement
Next Article