बिग बॉस से बाहर आते ही गौतम ने किया शालीन भनोट का पर्दाफाश, सौंदर्या से किया मोहब्बत का एहसास
छोटे परदे का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन हॉट टॉपिक में बना रहता हैं। शो के कंटेस्टेंट ऑडियंस को फुल ऑन मसाला दे रहे हैं। वही इस हफ्ते बिग बॉस का वीकेंड काफी तगड़ा होता हुआ दिखाई दिया। जहां शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट का क्लास लगाते हुए नजर आए। तो वही इस वीकेंड दो प्यार करने वाले भी घर में हमेशा के लिए अलग हो गए।
03:51 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team
छोटे परदे का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन हॉट टॉपिक में बना रहता हैं। शो के कंटेस्टेंट ऑडियंस को फुल ऑन मसाला दे रहे हैं। वही इस हफ्ते बिग बॉस का वीकेंड काफी तगड़ा होता हुआ दिखाई दिया। जहां शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट का क्लास लगाते हुए नजर आए। तो वही इस वीकेंड दो प्यार करने वाले भी घर में हमेशा के लिए अलग हो गए।
Advertisement
दरअसल घर में लम्बे वक़्त बाद एलिमिनेशन हुआ हैं। और इसमें वोटों की कमी की वजह से गौतम विज को घर से बेघर कर दिया गया हैं। वही शो से बाहर आते ही गौतम कई तरह के राज से पर्दा उठाते हुए दिख रहे हैं। और शो के कंटेस्टेंट शालीन भनोट का तो गौतम ने पूरी तरह से पर्दा फास कर दिया हैं। दरअसल घर से बहार के बाद गौतम ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में शालीन के बारे में बात करते हुए कहा की।
शालीन भनोट ने बिग बॉस 16 में गौतम विज को औरत और ‘जनानी’ कहा था, जिसपर एक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने शालीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “वह अंदर से बहुत कमजोर है और बहुत नकली इंसान है। उसमें कोई क्वालिटी नहीं है।” गौतम विज ने शालीन भनोट की सोच पर भी निशाना साधा और लिखा, “जिस तरह यह लोगों को जनानी और औरत कहता है, यह चीज इशारा करती है कि यह बंदा अंदर से कमजोर है, क्योंकि इसकी नजर में औरत कमजोर होती है।”
इसके अलावा एक्टर ने अपनी और सौंदर्या शर्मा की बॉन्डिंग पर भी चर्चा की। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “बुरे वक्त में भी सौंदर्या मेरे साथ थी। मुझे नहीं लगता कि हमारी बॉन्डिंग ने गेम को कमजोर किया है। कुछ वक्त ऐसे थे, जिसमें सौंदर्या को बहुत दुख हुआ था। वह मुझसे कहती थी कि उन लोगों से बिल्कुल बात न करूं जो हमारी बॉन्डिंग के बारे में बुरा-भला कहते हैं। वो मुझे लेकर प्रोटेक्टिव थीं।”
वही गौतम इस तरह घर से बेघर होने पर काफी ज्यादा निराश दिखे। साथ ही गौतम ने ये भी कहा की “मुझे नहीं लगता कि मुझे कम वोट मिले होंगे।लेकिन घर से बेघर होना मेरे लिए काफी दुखदायक हैं।
Advertisement