टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी से नवांशहर में फिर माहौल गरमाया, भडक़ेे लोग

पंजाब में पिछले दिनों दलित भाईचारे विशेषकर रविदासियों द्वारा दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में गुरू रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के मुददे पर ‘पंजाब बंद’ के दौरान दिए गए रोष प्रदर्शन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ की गई

01:31 PM Aug 18, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब में पिछले दिनों दलित भाईचारे विशेषकर रविदासियों द्वारा दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में गुरू रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के मुददे पर ‘पंजाब बंद’ के दौरान दिए गए रोष प्रदर्शन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ की गई

लुधियाना-नवांशहर :  पंजाब में पिछले दिनों दलित भाईचारे विशेषकर रविदासियों द्वारा दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में गुरू रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के मुददे पर ‘पंजाब बंद’ के दौरान दिए गए रोष प्रदर्शन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ की गई आपतिजनक टिप्पणीयां करने वाले गढ़शंकर के बसपा के पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया और यह समस्त कार्यवाही नवांशहर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद की है।  सहूंगड़ा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस पर पूर्व विधायक की गिंरफ्तारी पर उनके समर्थक भडक़ गए। 
समुदाय के लोग पूर्व विधायक के खिलाफ एसएसपी आफिस के बाहर जमा हो गए। समुदाय के लोग सहूंगड़ा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने एंटी रायट स्क्ववायड व वाटर कैनन वाहन को तैनात किया गया है। 
सहूंगड़ा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर उसके समर्थक एसएसपी ऑफिस के बाहर जमा हुए और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने सडक़ को जाम कर दिया। थाना नवांशहर की पुलिस ने सहूंगड़ा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं व दंगे के लिए लोगों को भडक़ाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इस संबंध में नवांशहर के विभिन्न संगठनों ने 13 अगस्त को एसएसपी से शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। मांग न मानने की सूरत में उन्होंने शहर को बंद करवाने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद राहों, बलाचौर व बंगा में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। देश शाम प्रदर्शनकारियों ने एसपी हेडक्वार्टर को एक मांग पत्र सौंपा।
राहों में 14 अगस्त को बाजार बंद करवा कर धरना लगा विरोध किया था। पुलिस गिरफ्तारी के लिए स्वतंत्रता दिवस बीत जाने का इंतजार कर रही थी, शुक्रवार को पुलिस ने सहूंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व विधायक सहूंगड़ा ने 12 अगस्त को दिल्ली के गुरु रविदास मंदिर को तोडऩे के विरोध प्रदर्शन के दौरान भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणियां की थी। इसके साथ समुदाय के लोगों अवैध हथियार रखने व जरूरत पडऩे पर अवैध हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए भडक़ाया था।
गिरफ्तारी की सूचना पर शाम को उसके समर्थक तुरंत एसएसपी ऑफिस के बाहर जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। समझाने पर वे नहीं माने। प्रदर्शनकारियों ने नगर कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक, अकाली दल शहरी के प्रधान शंकर दुग्गल, राहों नगर कौंसिल के प्रधान हेमंत रंदेव, भाजपा नेता करण दीवान, शिवसेना नेता भारती आंगरा, मोहन गुलाटी समेत 14 नेताओं के अलावा 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article