Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमृतसर हवाई अड्डे पर वाणिज्य उड़ानों का परिचालन शुरू

पंजाब में बुधवार सुबह बंद किए गए अमृतसर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर

07:38 PM Feb 27, 2019 IST | Desk Team

पंजाब में बुधवार सुबह बंद किए गए अमृतसर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर

पंजाब में बुधवार सुबह बंद किए गए अमृतसर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर, चंडीगढ़, पठानकोट, हलवारा, आदमपुर और बठिंडा हवाई अड्डे हाई अलर्ट पर हैं।

गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक मनोज चनसोरिया ने कहा, ‘‘ अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले सभी असैन्य उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को स्थगित कर दिया गया था लेकिन इसे अब शुरू कर दिया गया है।’’

बहरहाल, सरकारी सूत्रों ने बताया कि अमृतसर, चंडीगढ़, हलवारा, पठानकोट, आदमपुर, बठिंडा, सिरसा और अंबाला हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

क्या आप जानते है ? Pakistan में जैश के आतंकी ठिकाने पर हमले के लिए Indian Air Force किन लड़ाकू विमानों का किया इस्तेमाल

चंडीगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक सुनील दत्त ने कहा कि विमानों का परिचालन जारी है। इससे पहले, चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर कुछ वक्त के लिए परिचालन को रोक दिया गया था।

पंजाब के छह– फाजिल्का, फिरोजपुर, तरन तारन, गुरदासपुर, पठानकोट और अमृतसर– जिलों की सीमा पाकिस्तान से लगती हैं और ये मंगलवार से ही हाई अलर्ट पर हैं जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की थी।

सरहदी इलाकों के उपायुक्तों और एसएसपी से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपात योजनाएं तैयार रखने को कहा गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article