Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छात्र की मौत की जांच हेतु समिति गठित

NULL

05:48 PM Sep 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान में भीलवाडा जिला प्रशासन ने जहाजपुर के आवासीय विद्यालय में दूषित पोषाहार सेवन से एक छात्र की मौत की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

जिला कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने  बताया कि जिला प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिये जिला परिषद के अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी, एक एक चिकित्सक की समिति गठित की है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि घटना की जांच के लिए वह स्वयं विद्यालय गये है और वहां बच्चों से बात की है। उन्होंने कहा कि गुरूवार को विद्यालय के 60 से अधिक बच्चों ने पोषाहार का सेवन किया था और किसी भी बच्चे को उलटी दस्त की शिकायत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि पांच की शिकायत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि पांच बच्चों ने बीमारी की जानकारी दी थी। जिन्हें तत्कालज चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई थी और बाद में बुखार की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार बीमार हुये बच्चे संभवत: मौसमी बुखार से पीडित थे और इसी कारण उनकी तबियत खराब होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पडा।

उन्होंने कहा कि बच्चे की बीमारी के संबंध में उसके अभिभावकों से बयान लिया जायेगा तथा चिकित्सकों द्वारा किये गये उपचार के दस्तावेजों की भी जांच की जायेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article