Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यमुना नदी और आगरा कैनाल के गंदे पानी को लेकर कमेटी गठित

NULL

07:57 PM Mar 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यमुना नदी और आगरा कैनाल से गंदा पानी आने की समस्या से प्रभावित राज्य के चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, मेवात और गुरूग्राम के विधायकों की कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है।

श्री खट्टर ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बहुजन समाज पार्टी के विधायक टेक चंद शर्मा और इंडियन नेशनल लोकदल विधायक जाकिर हुसैन द्वारा यमुना और आगरा कैनाल से उनके क्षेत्रों में गंदा पानी आने का मसला उठाये जाने पर सदन में आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यमुना नदी और आगरा कैनाल से गंदा पानी आने की समस्या बेहद गम्भीर है तथा इस मसले को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ भी उठाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद, सरकार से बात करनी होगी कि यमुना और आगरा कैनाल में शुद्ध पानी डाला जाये तथा गंदे पानी को नदी या कैनाल में जाने से रोकने तथा इसकी निकासी एक नाले का निर्माण करके की जाये। इससे जहां फरीदाबाद, पलवल, मेवात और गुरूग्राम के कुछ हिस्सों इस समस्या से निजात मिलेगी वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को भी शुद्ध पानी पीने को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी में इन जिलों के विधायक शामिल किये जाएंगे तथा इसकी अध्यक्षता श्री धनकड़ करेंगे। कमेटी उक्त समस्या के निजात पाने के लिये रणनीति तय करेगी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article