For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Commonwealth Games 2022 : राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने भारतीय पहलवानों को दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया और कांस्य पदक विजेता पूजा गेहलोत को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत खेलप्रेमियों की स्मृतियों में रहेगी ।

11:12 PM Aug 06, 2022 IST | Shera Rajput

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया और कांस्य पदक विजेता पूजा गेहलोत को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत खेलप्रेमियों की स्मृतियों में रहेगी ।

commonwealth games 2022   राष्ट्रपति मुर्मू और pm मोदी ने भारतीय पहलवानों को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया और कांस्य पदक विजेता पूजा गेहलोत को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत खेलप्रेमियों की स्मृतियों में रहेगी ।
Advertisement
राष्ट्रपति मुर्मू ने दहिया के लिये ट्वीट किया ,‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया को बधाई । आपकी ऐतिहासिक जीत भारतीय खेलप्रेमियों की स्मृतियों में रहेगी । आपने देश का गौरव बढाया है ।’’
उन्होंने कांस्य पदक विजेता पूजा गेहलोत के लिये लिखा ,‘‘ पूजा गेहलोत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई । आपने बड़ी चुनौतियों का सामना करके अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी खेल में शानदार प्रदर्शन किया । हमारे युवा, खासकर लड़कियों को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिये ।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने दहिया की तस्वीर साझा करके लिखा ,‘ वह चैम्पियन की तरह खेले और देश का गौरव बढाया । रवि दहिया को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने की बधाई । उनकी सफलता साबित करती है कि अगर जुनून और समर्पण हो तो कोई सपना बड़ा नहीं ।’’
Advertisement
उन्होंने पूजा गेहलोत के लिये लिखा ,‘‘ पूजा गेहलोत को कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर बधाई । वह बहादुरी से लड़ी और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया । भविष्य के लिये शुभकामना ।’’
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×