For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ में मेडल ही मेडल... जूडो में Silver, भारोत्तोलन और स्क्वाश में Bronze , हॉकी टीमों को भी मिली जीत

भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के 78 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया जबकि भारोत्तोलकों के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लवप्रीत सिंह ने कांसे का तमगा जीता और स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने एकल स्पर्धा में पहला कांस्य दिलाया ।

04:05 AM Aug 04, 2022 IST | Shera Rajput

भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के 78 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया जबकि भारोत्तोलकों के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लवप्रीत सिंह ने कांसे का तमगा जीता और स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने एकल स्पर्धा में पहला कांस्य दिलाया ।

commonwealth games 2022    कॉमनवेल्थ में मेडल ही मेडल    जूडो में silver  भारोत्तोलन और स्क्वाश में bronze   हॉकी टीमों को भी मिली जीत
भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के 78 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया जबकि भारोत्तोलकों के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लवप्रीत सिंह ने कांसे का तमगा जीता और स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने एकल स्पर्धा में पहला कांस्य दिलाया ।
Advertisement
वहीं विश्व चैम्पियन निकहत जरीन समेत तीन मुक्केबाजों ने अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिये ।
इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पुरूष टीम ने भी इसी प्रतिद्वंद्वी को 8 . 0 से रौंदकर सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लिया ।
भारत अभी तक पांच स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है ।
Advertisement
जूडो में तूलिका को रजत :
भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान महिलाओं के 78 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से हार गई लेकिन उन्होंने देश की झोली में एक और रजत पदक डाला ।
सेमीफाइनल में चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन तूलिका (22 साल) पहले मुकाबले में पिछड़ रही थीं लेकिन ‘इपोन’ (प्रतिद्वंद्वी को पीठ के बल जोर से पटकना) की बदौलत न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को तीन मिनट के भीतर हराकर फाइनल में पहुंची थी ।
एक अन्य भारतीय दीपक देसवाल पुरूष 100 किग्रा स्पर्धा के रेपशाज में फिजी के तेविता ताकावाया से हार गये।
भारत ने अभी तक जूडो स्पर्धा में तीन पदक जीत लिये हैं। एल सुशीला देवी और विजय कुमार ने सोमवार को क्रमश: महिला 48 किग्रा वर्ग और पुरूष 60 किग्रा वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीते थे।
स्क्वाश में सौरव ने दिलाया पहला पदक :
भारत के अनुभवी खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पुरुष एकल स्क्वाश में इंग्लैंड के जेम्स विल्सट्रॉप को सीधे गेम में 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने मेजबान देश के दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 11-6, 11-1, 11-4 से आसान जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश एकल स्पर्धा में भारत का यह पहला पदक है ।
घोषाल का राष्ट्रमंडल खेलों में यह दूसरा पदक है। उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में दीपिका पल्लीकल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का रजत पदक जीता था।
इससे पहले अनुभवी जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की मिश्रित युगल जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जोशना और संधू की जोड़ी ने श्रीलंका की येहेनी कुरुप्पु और रविंदु लक्सीरी की जोड़ी को 8-11 11-4 11-3 से हराया।
लवप्रीत ने जारी रखा भारोत्तोलन में पदक अभियान :
भारत के लवप्रीत सिंह ने पुरूषों की 109 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में देश को भारोत्तोलन से पदक मिलना जारी है।
अमृतसर में एक दर्जी के बेटे लवप्रीत ने कुल 355 किग्रा का वजन उठाया जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इसमें 24 साल के भारोत्तोलक ने क्लीन एवं जर्क में 192 किग्रा का भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जिससे वह पोडियम में तीसरे स्थान पर रहे।
लवप्रीत ने स्नैच में अपने अंतिम प्रयास में 157 किग्र से 163 किग्रा का वजन उठाया जिससे वह कनाडा के पियरे एलेक्सांद्रे बेसेटे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गये। लेकिन क्लीन एवं जर्क में कड़ी स्पर्धा में वह तीसरे स्थान पर खिसक गये।
भारतीय भारोत्तोलक पूर्णिमा पांडे बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिलाओं की 87 किग्रा से अधिक स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहीं।
हाकी में दोनों टीमों ने कनाडा को हराया :
भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल ए के करो या मरो के मुकाबले में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए अपने से कम रैंकिंग वाले कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय टीम सलीमा टेटे (तीसरे मिनट) और नवनीत कौर (22वें मिनट) के गोल की बदौलत 22वें मिनट तक दुनिया की 15वें नंबर की टीम के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी।
कनाडा की टीम हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी करने में सफल रही और उसने ब्राइन स्टेयर्स (23वें मिनट) तथा हना हॉन (39वें मिनट) के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।
मंगलवार को भारत के खिलाफ 3-1 की जीत से इंग्लैंड की टीम पूल ए से पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुकी थी। कनाडा के खिलाफ सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था जबकि बेहतर गोल अंतर के कारण विरोधी टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी।
मुकाबला 2-2 से बराबर होने के बाद यानेक शॉपमैन की अगुआई वाली टीम ने 51वें मिनट में निर्णायक बढ़त बनाई जब पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड होकर आई गेंद को लालरेमसियामी ने गोल के अंदर पहुंचा दिया।
वहीं हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के दो दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कनाडा को 8 . 0 से रौंदकर पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया ।
भारत के लिये हरमनप्रीत सिंह (सातवां और 54वां मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये जबकि आकाशदीप सिंह (38वां और 60वां मिनट) ने फील्ड गोल दागे । अमित रोहिदास (दसवां), ललित उपाध्याय (20वां), गुरजंत सिंह (27वां) और मनदीप सिंह (58वां) ने एक एक गोल दागा ।
भारत अब पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गया है और आखिरी ग्रुप मैच में बृहस्पतिवार को वेल्स से खेलेगा ।
पहले मैच में घाना को 11 . 0 से हराने के बाद भारतीय टीम को दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 4 . 4 से ड्रॉ पर रोका था ।
मुक्केबाजी में तीन पदक पक्के :
विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने बुधवार को यहां क्रमश: महिलाओं के 50 किग्रा, 48 किग्रा और पुरूषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक पक्के कर दिये।
निकहत ने वेल्स की हेलेन जोंस को सर्वसम्मति से हुए फैसले में 5 . 0 से हराया । वहीं दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू (21 वर्ष) को क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया जिससे देश का बर्मिंघम में पहला मुक्केबाजी पदक सुनिश्चित हुआ।
फिर निजामाबाद के 28 साल के हुसामुद्दीन नामीबिया के ट्रायागेन मार्निंग नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में पहुंच गये जिससे देश का दूसरा पदक पक्का हुआ।
लॉन बॉल्स में मिश्रित नतीजे :
भारत के मृदुल बोरगोहेन ने लॉन बॉल्स प्रतियोगिता में पुरूष एकल वर्ग में दोनों मैच जीते जबकि महिला वर्ग में लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया ने एक मैच जीता और एक ड्रॉ खेला ।
बोरगोहेन ने पहले फाल्कन आईलैंड्स के क्रिस लॉके को 21 . 5 से हराया । इसके बाद स्कॉटलैंड के लेन मैकलीन को 21 . 19 से मात दी ।
पहले दौर में हारने वाले बोरगोहेन का सामना अब रोस डेविस से होगा ।
चौबे और सैकिया ने महिला पेयर्स में नीयू की हिना रेरेती और ओलिविया बकिंघम को 23 . 6 से हराया लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका की ब्रिगेट कालित्ज और कोलीन पी से 16 . 16 से टाई खेला ।
इस बीच पुरूष फोर टीम ने कुक आईलैंड्स को 20 . 10 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की । टीम में सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेकंड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) और दिनेश कुमार (स्किप) शामिल थे ।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×