Compact SUV Astor: 1.5 लीटर VTI-TECH इंजन और AI असिस्टेंट के साथ लॉन्च
नई Astor में AI असिस्टेंट, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन

MG की शानदार गाड़ियों में से एक Compact SUV Astor भी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है।

MG ने अब Astor का नया अवतार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

10.1 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।

एडवांस फीचर की बात करें तो Astor में अब AI फीचर भी शामिल किया गया है।

इसमें AI असिस्टेंट दिया गया है। यह जरूरी जानकारी देने के साथ ही सनरुफ को भी कंट्रोल करने में सक्षम है।

Compact SUV Astor के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का दमदार VTI-TECH इंजन दिया गया है।

दमदार इंजन के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए है।

माइलेज की बात करें तो यह लगभग 14-15KM प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
त्रिफला: आंवला, हरड़ और बहेड़ा का मिश्रण, कई रोगों का उपचार

Join Channel