'मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा...', बेंगलुरु हादसे पर CM सिद्धारमैया का ऐलान
बेंगलुरु हादसे पर CM का बड़ा कदम, मृतकों के परिजनों को राहत
बेंगलुरु में आरसीबी की विजय रैली के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 घायल हो गए। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की।
karnataka news: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित विजय समारोह एक दुखद घटना में बदल गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास इस रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 33 अन्य घायल हो गए.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी है, जो नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जबकि घायलों का इलाज सरकार की ओर से मुफ्त कराया जाएगा.
घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच, 15 दिन में रिपोर्ट
सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. इस दौरान यह भी बताया गया कि भीड़ ने स्टेडियम के गेट तोड़ दिए थे और आयोजकों को इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी.
भीड़ नियंत्रण में चूकी प्रशासनिक व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि पुलिस बल पूरी तरह तैनात था, फिर भी इतनी बड़ी संख्या में भीड़ को संभालना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. उन्होंने बताया कि स्टेडियम की क्षमता 35,000 लोगों की है, लेकिन वहां अनुमानित 2 से 3 लाख लोग पहुंच गए थे, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई.
#WATCH | Bengaluru stampede | Karnataka CM Siddaramaiah says, “I don’t want to defend this incident. Our government will not do politics on this. I have ordered a magisterial inquiry and given 15 days’ time. People even broke the gates of the stadium. There was a stampede. No one… pic.twitter.com/ZtPIqMthS3
— ANI (@ANI) June 4, 2025
सीएम सिद्धारमैया ने जताया गहरा दुख
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस दुखद घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘यह खबर अत्यंत दुखद है कि आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची अफरा-तफरी में कई जानें चली गईं और कई लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया है.’ सीएम ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना एक चेतावनी है कि भीड़ नियंत्रण को लेकर सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. इसी कारण प्रशासन ने पहले ही टीम को विजय मार्च की अनुमति नहीं दी थी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जनता से अपील की कि वे प्रेम और उत्साह के बीच भी सुरक्षा को सर्वोपरि रखें. उन्होंने कहा, “जीवन की सुरक्षा सबसे जरूरी है. हम सभी से अपेक्षा करते हैं कि ऐसे आयोजनों में संयम और सतर्कता बरती जाए.”
ಬೆಂಗಳೂರಿನ ಚಿನ್ನಸ್ವಾಮಿ ಕ್ರೀಡಾಂಗಣದಲ್ಲಿ ಆರ್ಸಿಬಿ ತಂಡದ ಗೆಲುವಿನ ಸಂಭ್ರಮಾಚರಣೆ ವೇಳೆ ನೂಕುನುಗ್ಗಲು ಉಂಟಾಗಿ ಹಲವರು ಪ್ರಾಣ ಕಳೆದುಕೊಂಡು, ಮತ್ತೆ ಕೆಲವರು ಗಂಭೀರ ಗಾಯಗೊಂಡ ಸುದ್ದಿ ಕೇಳಿ ತೀವ್ರ ಆಘಾತವಾಗಿದೆ.
ಈ ದುರಂತದ ನೋವು ಗೆಲುವಿನ ಸಂಭ್ರಮವನ್ನೂ ಅಳಿಸಿಹಾಕಿದೆ.ಮೃತರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ಸಿಗಲಿ, ಗಾಯಗೊಂಡು ಆಸ್ಪತ್ರೆಯಲ್ಲಿ…
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) June 4, 2025
‘सरकार नहीं करेगी इस घटना पर राजनीति’
इस मामले पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और गृहमंत्री जी. परमेश्वर भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर कोई राजनीति नहीं करेगी और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
कर्नाटक के डिप्टी CM ने मांगी माफी
इस दर्दनाक हादसे पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि यह हादसा भीड़ के बेकाबू हो जाने की वजह से हुआ. डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों से माफी मांगते हुए कहा, ‘हम एक परेड आयोजित करना चाहते थे, लेकिन भीड़ की संख्या पर नियंत्रण नहीं हो सका.” साथ ही उन्होंने विराट कोहली और आरसीबी की तारीफ करते हुए कहा कि 18 साल के लंबे संघर्ष के बाद टीम को यह सफलता मिली और कोहली की प्रतिबद्धता रंग लाई.