Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'कथावाचक अंडरटेबल लेते हैं 50 लाख', अखिलेश के बयान पर भड़के Dhirendra Shastri, दिया करारा जवाब

02:43 PM Jul 01, 2025 IST | Shivangi Shandilya

यूपी में पिछले कई दिनों से यादव बनाम ब्राह्मण की लड़ाई शुरू है। ऐसे में इटावा में कथावाचक के साथ हुए दुर्वव्यहार से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज है। कथावाचक के साथ हुई घटना पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला तो वहीं आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत निंदनीय घटना है। उन्होंने राजनेताओं द्वारा जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद के नाम पर हो रही सियासत पर आपत्ति जताई है। बिना नाम लिए उन्होंने सपा मुखिया पर जमकर निशाना साधा है।

आओ मेरे पास बैठो-धीरेंद्र शास्त्री

मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बताया कि हमारे जीवन में बोलने से अधिक सहना पड़ना पड़ता है.मैनें एक बार कहा था कि आओ मेरे पास बैठो, मैं तुझे जीना सिखाता हूं, कुछ क्षण तो मेरे साथ गुजार। मैं तुझे दुःख, दर्द पीड़ा पीना सिखाता हूँ, मैं बातों से नहीं रातों से लड़ा, मैं सह-सहकर साधु बना, इसलिए मैं यहां खड़ा हूं। यह जीवन बड़ा कठिन और चुनौतीपूर्ण से भरा है। हमारे ऊपर बयान देने वालों की रोटी पच रही है, भगवान करें उनकी रोटी पचती रहे। हम तो सनातन के लिए जिएंगे और सनातन के लिए मरेंगे। हिंदुओं के लिए जिएंगे और हिंदुओं के लिए मरेंगे।

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

बता दें कि इटावा में पिछले दिनों एक कथावाचक के साथ ब्राह्मणों के कुछ लोगों ने दुर्वव्यहार किया। जिसके बाद यूपी में यादव बनाम ब्राह्मण की लड़ाई जारी है। इसबीच खबर आई कि कथावाचक ने अपनी पहचान छिपाकर कथा कही। सच्चाई सामने आने पर गुस्साएं लोगों ने उनके साथ दुर्वव्यहार किया। फिर क्या था सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया। उन्होंने कहा कि, "कई कथावाचक 50 लाख रूपये लेते हैं। किसी की हैसियत है कि कथा के लिए धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर बुला ले. कई कथावाचक लाखों रूपये अंडरटेबल लेते हैं. पता करावा लीजिए कि धीरेंद्र शास्त्री अंडरटेबल नहीं लेते हैं क्या?

इटावा की घटना

21 जून को इटावा के दादरपुर गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। यहां कथावाचक मुकुट मणि यादव ने कथा सुनाई। आरोप है कि कथावाचक ने खुद को ब्राह्मण बताया लेकिन जाति जानने पर गांव वाले भड़क गए और कथावाचक की पिटाई कर दी। (Dhirendra Shastri) पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन अब महिलाओं द्वारा उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

also read:Himachal में रोडवेज की बस पलटी, 40 घायल

 

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Next Article