द्रविड़ के खिलाफ शिकायत खारिज
राहुल द्रविड़ के लिये राहत भरी खबर है क्योंकि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डी के जैन ने गुरूवार को उनके खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत खारिज कर दी और कहा कि ‘इसमें कोई दम नहीं है।
09:17 AM Nov 15, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : भारत के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के लिये राहत भरी खबर है क्योंकि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डी के जैन ने गुरूवार को उनके खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत खारिज कर दी और कहा कि ‘इसमें कोई दम नहीं है। जैन ने आदेश जारी करने के बाद कहा, ‘‘मैंने शिकायत खारिज कर दी है। राहुल द्रविड़ के साथ हितों के टकराव का कोई मुद्दा नहीं है।’’
Advertisement
पीटीआई के पास इस आदेश की प्रति है, जिसके अनुसार, ‘‘तथ्यों के आधार पर मुझे भरोसा हो गया है कि नियमों के अनुसार हितों के टकराव का मामला नहीं बनता है। नतीजतन, शिकायत खारिज कर दी जाती है जिसमें कोई दम नहीं है।’’
एमपीसीए के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने द्रविड़ के खिलाफ कथित टकराव का मामला दायर किया था क्योंकि वह मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख हैं और साथ ही इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी भी हैं।
Advertisement