आतंकी शाहनवाज का कबूलनामा, मंदिर समेत कई नेता थे टारगेट, जानिए पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े तीन आतंकियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए है। जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम भी सामने आया है। बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। ISIS के गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
आईएसआईएस के तीन आतंकियों को गिरफ्तार
दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मुख्य आतंकी शाहनवाज ने बताया कि उनके निशाने पर देश के प्रमुख मंदिर, कई बड़े नेता थे और साथियों के साथ मिलकर 18 जगहों की रेकी कर चुका था।
आतंकी शाहनवाज का कबूलनामा
बता दें पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस के अलावा देश के प्रमुख मंदिर और कई बड़े नेता उनके टारगेट पर थे।उन्हें किसी खास दिन पर हमला करना था। वे जगहों की रेकी भी कर चुके थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों आतंकी गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड फरतुल्ला गौरी के संपर्क में थे। इससे एक बात स्पष्ट है कि पूरी साजिश पाकिस्तान और आईएसआई रच रहा है।

 Join Channel