टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बीज घोटाले को लेकर पंजाब की सियासत में घमासान

बहुचर्चित बीज घोटाले में लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल ने लुधियाना में जोरदार प्रदर्शन किया

12:12 AM Jun 04, 2020 IST | Shera Rajput

बहुचर्चित बीज घोटाले में लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल ने लुधियाना में जोरदार प्रदर्शन किया

लुधियाना : बहुचर्चित बीज घोटाले में लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल ने लुधियाना में जोरदार प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ बीज घोटाले में भगत सीड स्टोर के मालिक बलजिंद्र सिंह भूंदड़ी की गिरफ्तारी होने के बाद आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के किसान सैल के राष्ट्रीय ज्वाइंट कोडिनेटर गुरसिमरण सिंह मंड ने विधायक ब्रदर्स सिमरजीत सिंह बैंस और बलजिंद्र सिंह बैंस पर भडक़ते हुए बैंस भाईयों की प्रापर्टी की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने मांग की कि बीज घोटाले में फंसे विधायकों को पंजाब पुलिस तुरंत गिरफ्तार करें। 
उधर यूथ विंग अकाली दल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा की अगुआई में एटीआइ चौक में बैंस का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन के दौरान लोग बैंस और पकड़े गए बलजिंदर सिंह भूदडी की फोटो दिखा रहे थे।
स्मरण रहे कि बीज घोटाले में पुलिस ने भूंदडी गांव के निवासी बलजिंदर सिंह भूंदडी को गिरफ्तार किया गया है। यूथ नेता गुरदीप गोशा का आरोप है कि भूंदडी लोक इंसाफ पार्टी का सक्रिय नेता है और सिमरजीत सिंह बैंस का बेहद नजदीकी है। बैंस के ही विधानसभा क्षेत्र के लोग ही उनके खिलाफ है और वह इनके प्रदर्शन में शामिल होने आए हैं। अगर पुलिस ने बैंस से इस मामले में जांच नहीं की तो हम बैंस के घर का भी घेराव करेंगे।
बीज घोटाले के आरोपित गांव भूदड़ी के बलजिंदर सिंह का नाम लोक इंसाफ पार्टी से जोडऩे पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी अध्यक्ष विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि बलजिंदर पार्टी का पदाधिकारी नहीं है। बैंस ने कहा कि चुनाव के दौरान वह लिप का समर्थक जरुर रहा है। लेकिन पार्टी का स्पष्ट स्टैंड है कि घोटाले से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बैंस ने दावा किया कि 12 मई को जब शिअद व पुलिस को बीज घोटाले की जानकारी तक नहीं थी। उन्होंने इस संबधी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आइएएस अधिकारी सुरेश कुमार को जानकारी मैसेज के जरिए दी थी। जिस पर सुरेश कुमार ने संबधित अधिकारियों को संदेश भेजने का वापस मैसेज भी किया था।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article