Office look को लेकर हैं कन्फ्यूज? Chitrangda Singh के इन शानदार looks से लीजिए इंस्पिरेशन!
Chitrangda Singh के स्टाइल से पाएं ऑफिस लुक का परफेक्ट आइडिया
अगर आप रोज़ ऑफिस जाते हुए यही सोचती हैं कि आज क्या पहनूं, तो आपकी यह परेशानी अब खत्म हो सकती है। स्टाइल और एलीगेंस का दूसरा नाम बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह
जो अपने लुक्स से हर बार नया फैशन गोल सेट करती हैं और उनके वॉर्डरोब में आपको वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर मूड और मौके के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन मिल सकता है।
वाइट कलर को लेकर कई महिलाएं कन्फ्यूज रहती हैं, लेकिन चित्रांगदा इसे स्टाइल करने में मास्टर हैं। अगर आप ऑफिस में क्लीन और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो वाइट शर्ट को ब्लैक ट्राउज़र या स्कर्ट के साथ ट्राय करें। यह लुक आपको न सिर्फ कम्फर्ट देगा, बल्कि एक प्रोफेशनल टच भी देगा।
अगर आप ऑफिस में थोड़ा कैजुअल और यंग लुक चाहती हैं, तो डेनिम शर्ट आपका बेस्ट ऑप्शन है। चित्रांगदा की डेनिम लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप इसे व्हाइट पैंट्स या कूल टाइप स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ में हल्का मेकअप और सिंपल एक्सेसरीज़ से पूरा लुक कंप्लीट करें।
चित्रांगदा ने कई बार सिंपल सूट पहनकर भी गॉर्जियस लुक्स दिए हैं, तो उनका यह लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
पार्टी में जाने का मन बना रही हैं? तो देखिए Tina Datta की ये ब्लैक हॉट ड्रेस
एक्ट्रेस ने कई बार पैंटसूट और ब्लेज़र लुक में भी ग्लैमरस अंदाज़ दिखाया है। अगर आपके ऑफिस में फॉर्मल वियर जरूरी है तो चित्रांगदा के इस पैंटसूट लुक से इंस्पिरेशन लें। लुक को ब्लॉक हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
कभी-कभी ऑफिस पार्टीज़ या क्लाइंट मीटिंग्स के लिए कुछ एक्स्ट्रा स्पेशल पहनने का मन होता है। ऐसे मौकों पर चित्रांगदा का लुक आपको अलग और स्टाइलिश बनाएगा।
अगर आपको ऑफिस लुक को लेकर रोज़ उलझन होती है तो चित्रांगदा सिंह का स्टाइल बुक आपकी परफेक्ट गाइड बन सकती है।
सिंपल, स्टाइलिश और एलीगेंट – उनके लुक्स हर वर्किंग वुमन के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन हैं।