विराट के शतक पर बधाइयां ही बधाइयां, सोशल मीडिया पर फैंस मना रहे हैं त्योहार
वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनके 71वें शतक पर बधाई दी है और इस लिस्ट में उनके खास दोस्त मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी विराट को उनके 71वें और टी20 में पहले शतक की बधाई दी.
01:56 PM Sep 09, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
कल अफगानिस्तान के खिलाफ किंग कोहली का बल्ला ना सिर्फ बोला है बल्कि गरजा है. विराट पारी खेलते हुए कोहली ने 61 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए और नाबाद रहे. इस पारी के साथ ही उनके शतकों का जो सूखा पड़ा था, वो खत्म हो गया. उन्होंने कल 1021 दिन के लंबे समय के बाद शतक लगाया.
Advertisement

इस शतक का इंतजार जितना विराट को था, उससे कहीं ज्यादा हम और आप कर रहे थे. उनके इस शतक से देश में जो अफसोस का माहौल था कि भारत एशिया कप 2022 से बाहर हो चुका है, उसे विराट ने पूरी तरह से बदलकर रख दिया हैं. क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा खुश है और खुशी से पागल हो रहे है कि कोई नहीं भारत बाहर हो गया तो क्या ही हुआ, विराट ने तो कमाल किया. विराट के इस शतक के बाद से सोशल मीडिया पर तो मानो लोगों के लिए कोई त्यौहार आ गया हो. ट्विटर पर ट्वीट, पोस्ट पर पोस्ट और विराट के फैंस स्टोरी पर स्टोरी लगाए जा रहे थे. वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनके 71वें शतक पर बधाई दी है और इस लिस्ट में उनके खास दोस्त मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी विराट को उनके 71वें और टी20 में पहले शतक की बधाई दी.

Advertisement
एबी ने ट्वीट करते हुए पहले लिखा कि @imVkohli dancing again! What a lovely sight. वहीं इस ट्वीट के बाद उन्होंने फिर से लिखा कि when i spoke to him yesterday, i knew something with brewing, well played my friend. जिसका मतलब है कल जब मैंने विराट से बात की थी तब मैं समझ गया था कि कुछ बड़ा होने वाला है, क्या बात है मेरे दोस्त.

वहीं विराट ने भी एबी के ट्वीट का डायरेक्ट रिप्लाई तो नहीं दिया पर हां उन्होंने कल एक ट्वीट करते हुए अपने सभी फैंस को, और जितने भी लोगों ने उन्हें बधाई दी है, सभी को धन्यवाद देते हुए लिखा कि Thank you for all the love and support throughout the Asia Cup campaign. We will get better and come back stronger. Until next time. जिसका मतलब है कि पूरे एशिया कप टूर्नामेंट की जर्नी सभी को धन्यवाद, उस प्यार और सपोर्ट के लिए.

यहां आपको बता दें कि विराट एक कुल माइंडेड और एग्रेसिव खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेलते हुए एबी डीविलियर्स के साथ कई सारे सीजन में भाग लिए थे. वहीं से दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि भाई वाली बात हो गई. दोनों एक दूसरे को काफी ज्यादा सपोर्ट करते है और दोनों की बातचीत होती रहती है. दोनों ने भले ही आरसीबी को एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं दिलाई हो, मगर दोनों के पार्टनरशिप से विपक्षी टीमों के मन में डर बैठा रहता था.
Advertisement