पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं भूपेन हजारिका एवं नाना देशमुख को भरतरत्न दिये जाने पर बधाई
महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश युवा परिषद के प्रवक्ता रजनीश तिवारी सहित अन्य नेताओं ने भी कहा कि भारत रत्न मिलना गौरव की बात है।
07:02 PM Aug 09, 2019 IST | Desk Team
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पुर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, भूपेन हजारिका एवं नाना देशमुख को भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी। भारत रत्न मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और विधान पार्षद संतोष मांझी, प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. दानिश रिजवान, धीरेन्द्र मुन्ना, विजय यादव, अमरेन्द्र त्रिपाठी, रामबिलास प्रसाद आदि हम नेताओं ने भी बधाई दी।
Advertisement
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख एवं भूपेन हजारिका को भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिए किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता इन सभी ने देश में राजनीतिक एवं सामाजिक वातावरण को बेहतर बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इनके इसी योगदान के कारण भारत रत्न से इन्हें सम्मानित किया गया। बधाई देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश युवा परिषद के प्रवक्ता रजनीश तिवारी सहित अन्य नेताओं ने भी कहा कि भारत रत्न मिलना गौरव की बात है।
Advertisement