For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप, कहा 'वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा'

01:19 PM Oct 08, 2024 IST | Pannelal Gupta
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप  कहा  वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा

Haryana Elections Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन अब पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, उनका दावा है कि चुनाव आयोग वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं किया जा रहा है।

Highlights

  • कांग्रेस का चुनाव आयोग पर आरोप
  • वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा- जयराम रमेश
  • अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में सुस्ती

 

कांग्रेस ने डाटा अपडेट को लेकर चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कई सीटों पर 11 राउंड की गिनती हो चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट और सभी टीवी चैनलों पर केवल 5 या 6 राउंड की गिनती के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं। भाजपा खेल-खेल रही है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। तीन से साढ़े तीन बजे तक वे गिनती केंद्रों पर रहें, जनादेश हमारे पक्ष में आने वाला है।

वेबसाइट पर डाटा उपडता नहीं हो रहा- जयराम रमेश

यह पीएम नहीं बल्कि एक तिहाई...' प्रधानमंत्री पर बरसे जयराम रमेश - Jairam  Ramesh

जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी इस तरह की हरकत की गई थीं, उसके खिलाफ हम चुनाव आयोग के पास गए थे। इस बार भी ऐसा ही किया जा रहा है। 11 राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर यह नहीं दिखाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को जनादेश मिला है, वहां हमारी सरकार बनेगी। इसके अलावा, हरियाणा की जनता भी परिवर्तन चाहती है। दोनों जगहों पर हमारी सरकार बनेगी।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में सुस्ती देखने को मिल रही है। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान शेयर करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?

पवन खेड़ा ने भी चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

जनता को नहीं है मोदी के भाषणों पर भरोसा, हरियाणा में बनने जा ही है कांग्रेस  की सरकार: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अभी-भी पांचवा और छठा राउंड ही दिखाया जा रहा है, जबकि अभी तक 11वें और 12वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा, “आमतौर पर पत्रकार और मीडिया हाउस खुद ही इस स्थिति को अपने काउंटिंग सेंटर से दिखाते हैं, लेकिन इस बार नहीं दिखाया जा रहा है। हम पूछना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है, जिसे लेकर गंभीर सवालों का उठना लाजिमी है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×