कांग्रेस का बीजेपी और माकपा पर आरोप - मोदी और विजयन के बीच के सेतु हैं अडानी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को कहा कि गौतम अडानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बीच एक सेतु हैं।
04:51 PM Apr 03, 2021 IST | Ujjwal Jain
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को कहा कि गौतम अडानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बीच एक सेतु हैं।
Advertisement
चेन्निथला ने अलाप्पुझा जिलान्तर्गत हरिपद में मीडिया से कहा कि पवन ऊर्जा के लिए केरल सरकार के बिजली खरीद समझौते का मकसद अडानी की मदद करना है। यह समझौता प्रत्यक्ष रूप से विजयन की देखरेख में हुआ। विजयन अपने बाएं हाथ का उपयोग त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे के सौदे में अडानी की मदद करने के लिए कर रहे हैं, जबकि उनके दाहिने हाथ का उपयोग पवन ऊर्जा खरीदने के लिए दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते में प्रवेश करके फर्म की मदद करने के लिए किया जाता है।
उन्होंने कहा, “इस रिश्ते का ही यह नतीजा है कि विजयन के खिलाफ जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। इसके साथ ही यह भी संदेह से परे साबित हुआ कि मोदी और विजयन के बीच अडानी एक महत्वपूर्ण सेतु हैं।”बहरहाल, विजयन ने इसे निराधार बताते हुए कहा, “मैं चेन्निथला की टिप्पणी पर हतप्रभ हूं। मुझे लगता है कि उनके साथ कुछ गंभीर समस्या है।”
Advertisement