Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुरक्षा चूक: कांग्रेस ने BJP पर लगाया ‘तुच्छ राजनीति’ का आरोप, कहा- दलित का बेटा बना CM, इन्हें बर्दाश्त नहीं

कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दलित और वंचित समाज के बेटे’ चन्नी का मुख्यमंत्री बन जाना केंद्र को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

05:40 PM Jan 07, 2022 IST | Desk Team

कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दलित और वंचित समाज के बेटे’ चन्नी का मुख्यमंत्री बन जाना केंद्र को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को यानी आज कहा कि ‘दलित और वंचित समाज के बेटे’ चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्यमंत्री बन जाना केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा को ‘तुच्छ राजनीति’ और ‘अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप’ करने की बजाय कोविड के बढ़ते मामलों, महंगाई और दूसरे उन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए जो इस वक्त देश के सामने चुनौती बनकर खड़े हैं। 
Advertisement
BJP मोदी जी को PM मानने लगे तो बंद कर देगी तुच्छ राजनीति 
उन्होंने कहा, ‘‘यदि भाजपा मोदी जी को सिर्फ अपना नेता नहीं, बल्कि देश का प्रधानमंत्री मानने लगेगी तो तुच्छ राजनीति करना छोड़ देगी।’’ सुप्रिया के अनुसार, पंजाब के फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला रुकने से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा के लोग अपनी पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नये वीडियो के सामने आने के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो गया है। 
प्रधानमंत्री और भाजपा 3 करोड़ पंजाबियों को घोषित मत करिये दुश्मन 
उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले को तूल दिया जा रहा है और राजनीति हो रही है क्योंकि प्रधानमंत्री की पांच जनवरी की प्रस्तावित सभा में कुर्सियां खाली थीं। सुप्रिया ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री और भाजपा से कहना चाहते हैं कि आप तीन करोड़ पंजाबियों को अपना दुश्मन घोषित मत करिये।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘सच यह है कि एक गरीब, दलित, वंचित समाज का बेटा मुख्यमंत्री बन गया है तो यह भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है, यह बात भाजपा के गले नहीं उतर रही है। लेकिन भाजपा को यह बर्दाश्त करने की आदत डाल लेनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस वंचित वर्गों के लोगों को आगे बढ़ाती रहेगी।’’
अनर्गल आरोप पर सोनिया ने नेतृत्व और चन्नी ने दिखाई ईमानदारी 
मुख्यमंत्री चन्नी को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा संदेश दिए जाने से जुड़े सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। देश के प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी जान को खतरा था। अगर प्रधानमंत्री ने इस तरह का दुष्प्रचार किया है तो ऐसे में सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री से बात की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सोनिया गांधी का नेतृत्व और चन्नी की ईमानदारी है कि अनर्गल आरोप पर भी जांच कराई जा रही है। लेकिन भाजपा के लोगों की पूरी कवायद प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को धूमिल करती है।’’
पीएम की सुरक्षा में हुई ‘‘गंभीर चूक’’
उल्लेखनीय है कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए। वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

भारत सरकार ने जारी की इंटरनेशनल यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन, 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटीन

Advertisement
Next Article