Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कांग्रेस ने हमेशा गरीब व कमजोर को बसाने का काम किया: अशोक तंवर

NULL

10:10 AM Oct 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास व भाईचारे को बनाने की पक्षधर रही है, इसी का परिणाम है कि आज फरीदाबाद को मिनी भारत की संज्ञा दी जाती है क्योंकि यहां पूर्वांचल सहित देश के सभी हिस्सों से आए लोग आकर बसे है। पूर्वांचल के लोगों को यहां बसाने में भी कांग्रेस पार्टी की अह्म भूमिका रही है, जबकि भाजपा ने हमेशा लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटकर गरीब मेहनतकश लोगों को उजाडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग मेहनतकश लोग है तथा पूर्वांचल के लोगों का हरियाणा के विकास में भी अह्म योगदान रहा है तथा फरीदाबाद को विकास को गति देते हुए मेहनत और संघर्ष की नई गाथाएं लिखते हुए एशिया के मानचित्र पर पहचान दिलाने में भी पूर्वांचल समाज का प्रमुख योगदान रहा है।

श्री तंवर सेक्टर-3 में पूर्वांचल समाज द्वारा रात्रि में आयोजित विशाल कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना ,पुर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, प्रदेश सचिव एडवोकेट दिनेश चंदीला, ओपी पाण्डेय, सत्यवीर डागर, नरेश गोदारा, , पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर का पूर्वांचल समाज द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वांचल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने कहा कि देश की आजादी के समय में भी प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने फरीदाबाद को विशेष तवज्जो दी थी तथा पाकिस्तान से शरणार्थी के रुप में फरीदाबाद आए लोगों को बसाकर उस स्थान न्यू टाऊनशिप शहर का नाम दिया था। फरीदाबाद का विकास और कांग्रेस एक ही सिक्के से दो पहलू है क्योंकि जब जब भी कांग्रेस का शासन रहा है, हमेशा फरीदाबाद के विकास को तवज्जो दी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article