Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का शनिवार को मध्य प्रदेश बंद का आह्वान

देश में पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार, 20 फरवरी को आधे दिन के राज्यस्तर पर बद का आह्वान किया है और साथ ही इस बंद में आम जनता से भी जुड़ने की अपील की है।

02:18 PM Feb 19, 2021 IST | Desk Team

देश में पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार, 20 फरवरी को आधे दिन के राज्यस्तर पर बद का आह्वान किया है और साथ ही इस बंद में आम जनता से भी जुड़ने की अपील की है।

देश में पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार, 20 फरवरी को आधे दिन के राज्यस्तर पर बद का आह्वान किया है और साथ ही इस बंद में आम जनता से भी जुड़ने की अपील की है।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को जारी अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से आज जनता परेशान है। सरकार जनता को राहत देने की बजाय कर वसूल करने में लगी है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने 20 फ़रवरी को राज्य बंद का आह्वान किया है। मैं सबसे अपील करता हूं कि इस बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में साथ दें।’’ वहीं, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि यह बंद 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बंद से दूध, अखबार, दवा दुकानें और अस्पतालों को मुक्त रखा गया है। शेखर ने बताया कि हम शनिवार को रैली निकालेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वे शनिवार को दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानें बंद रख कर इसे सफल बनाने में कांग्रेस को समर्थन और सहयोग दें।
इसी बीच, मध्य प्रदेश के अनूपपुर स्थित प्रकाश पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि अनूपपुर जिले के कोतमा में सामान्य पेट्रोल 100.31 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है और अनूपपुर में 100.26 रूपये प्रति लीटर सामान्य पेट्रोल के दाम पहुंच गये हैं।
वहीं, मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने बताया कि भोपाल में ‘पावर पेट्रोल’ की कीमत अब 101.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि सामान्य पेट्रोल 98.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
Advertisement
Next Article