कांग्रेस का दावा - हम फिर से बनाएंगे सरकार
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी और भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी।
12:01 AM Jan 29, 2022 IST | Shera Rajput
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी और भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी।
Advertisement
हम पंजाब में भारी बहुमत के साथ फिर से बनाएंगे सरकार – कांग्रेस
राजस्थान के वरिष्ठ नेता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम पंजाब में भारी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे।’’ पायलट के साथ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी संवाददाताओं को सम्बोधित किया।
पार्टी भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ लड़ेगी पंजाब चुनाव
Advertisement
पायलट ने कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ पंजाब में चुनाव लड़ेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा।
अन्य राज्यों के चुनावों के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में सरकार बनाएंगे।’’
पायलट ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी को विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोपी ठहराया था।
उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल तक न तो समाजवादी पार्टी ने, न ही बसपा ने विपक्ष की भूमिका निभाई। चाहे लखीमपुर खीरी हो या उन्नाव, हाथरस हो या दलित मुद्दा, हर बार कांग्रेस पार्टी ने ही मामला उठाया।’’
बीजेपी जनता को ज्यादा दिनों तक नहीं बना सकती है – कांग्रेस
भाजपा पर ‘विभाजनकारी राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए पायलट ने कहा कि एक दर्जन विधायकों और कुछ मंत्रियों ने पार्टी छोड़ी है।’’ उन्होंने कहा कि जनता यह खेल देख रही है और भाजपा ज्यादा दिनों तक मतदाताओं को मूर्ख नहीं बना सकती।
उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन ऐसा अभी तक तो नहीं हो सका है।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो अन्य घटक दलों के साथ मिलकर भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर शिकस्त दे सकती है। उन्होंने ईंधन एवं रसोई गैस की कीमतों में ‘बेतहाशा’ उछाल के लिए भाजपा-नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
Advertisement