For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Congress Conference: 25 जनवरी से कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन, खरगे भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

10:38 AM Jan 23, 2024 IST | Beauty Roy
congress conference  25 जनवरी से कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन  खरगे भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश
Mallikarjun Kharge

Congress Conference: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करने के मकसद से 25 जनवरी से देश भर में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिनमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश भरने का प्रयास करेंगे।

Highlights

  • कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़- केसी वेणुगोपाल
  • Congress बूथ स्तर तक अभियान के लिए पूरी तरह तैयार
  • मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे बैठकों की अध्यक्षता 

2024 के चुनावों को लेकर केसी वेणुगोपाल ने कही ये बात

K. C. Venugopal
K. C. Venugopal

कांग्रेस पार्टी (Congress Conference) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ हैं। साथ ही कहा 2024 के चुनावों के लिए कांग्रेस आने वाले कुछ हफ्तों में विभिन्न राज्यों में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी बूथ से लेकर राज्य स्तर तक पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

इन राज्यों में होगी Congress Conference आयोजित

Congress Conference
Congress Conference

वेणुगोपाल के मुताबिक 25 जनवरी को तेलंगाना, 28 जनवरी को उत्तराखंड, 29 जनवरी को ओडिशा, तीन फरवरी को दिल्ली, चार फरवरी को केरल, 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, 11 फरवरी को पंजाब, 13 फरवरी को तमिलनाडु, 15 फरवरी को झारखण्ड में यह सम्मेलन आयोजित (Congress Conference) होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बूथ स्तर तक एक जोरदार अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×