Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Punjab Elections: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को बुलाई विधायक दल की पहली बैठक, सिद्धू ने ट्वीट कर कही ये बात

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होगी। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की।

08:19 PM Mar 09, 2022 IST | Desk Team

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होगी। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की।

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होगी। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को यह घोषणा की। 
Advertisement
सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा-  
सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, “यह तय किया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम पांच बजे होगी। पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इसमें शामिल हों।” सिद्धू ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अजय माकन और पवन खेड़ा के साथ बैठे हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की।  

अजय माकन और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा पार्टी के विशेष पर्यवेक्षक  
कांग्रेस ने महासचिव अजय माकन और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को पंजाब के लिए पार्टी का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव परिणामों से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव बाद प्रबंधन के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इस कदम का मकसद गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखना है।  
विभिन्न एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अगली सरकार बनाएगी 
कांग्रेस पंजाब में अपनी सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश में है। विभिन्न एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अगली सरकार बनाएगी, लेकिन कुछ लोगों ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भी भविष्यवाणी की है। राज्य विधानसभा के लिये 20 फरवरी को मतदान हुआ था। प्रदेश में इस बार कुल 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Advertisement
Next Article