For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Congress crisis: पायलट की टिप्पणी पर गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, बोले - बयानबाजी न करें नेता

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ताजा राजनीतिक बयानों पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए।

06:10 PM Nov 02, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ताजा राजनीतिक बयानों पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए।

congress crisis  पायलट की टिप्पणी पर गहलोत ने दी प्रतिक्रिया  बोले   बयानबाजी न करें नेता
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ताजा राजनीतिक बयानों पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उनके दिए सुझावों पर घोषणा नहीं कर निराश किया।
Advertisement
अनुशासन का पालन करें सब लोग
गहलोत ने पायलट के ताजा बयानों के बारे में पूछे जाने पर अलवर में कहा, ‘देखो बयान तो नहीं देना चाहिए वैसे तो। क्योंकि हमारे महासचिव केसी वेणुगोपाल जी ने अभी कहा कि बयानबाजी कोई नहीं करेंगे। तो हम तो चाहते हैं कि अनुशासन का पालन सब लोग करें।’उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय तो यही होना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस की फिर सरकार कैसे बने।उन्होंने कहा,’ अभी हमारे सामने एक ही मकसद होना चाहिए हम अगली बार सरकार कैसे बनाएं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने किया निराश
Advertisement
गहलोत ने कहा,’ हमारा ध्येय यही है। हमने इतनी योजनाएं राजस्थान में दी है इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। हमने राजस्थान में जो योजनाएं पेश की हैं उसका लोहा पूरा देश मान रहा है। हम तो हमारी ‘गुड गवर्नेंस’ को लेकर निकल पड़े हैं कि अगली बार राज्य में सरकार रिपीट कैसे हो। और कोई हमारा ध्येय नहीं है।’इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ कार्यक्रम में निराश किया।
चिरंजीवी योजना की करवाएं समीक्षा 
गहलोत ने कहा, ‘मोदी जी ने कल हमें निराश किया क्योंकि मैंने तीन बातें उनसे कही थीं। एक तो चिरंजीवी योजना की समीक्षा करवाएं। उनको आश्वासन देना चाहिए था।’उन्होंने कहा, ‘ एक तरफ तो वे (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि हमारे सीनियर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। तो उन्हें मेरी वरिष्ठता का ख्याल रखना चाहिये। तीन बातें मैंने कही थी, एक तो चिरंजीवी योजना की समीक्षा कर इसे पूरे देश में लागू करने, बांसवाड़ा को रेलवे से जोड़ने और मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी और मोदी ने इनमें से कोई घोषणा नहीं की।’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राज्य की स्वास्थ्य सहित अनेक योजनाओं की प्रशंसा किए जाने पर गहलोत ने कहा,’राहुल जी ने ठीक कहा। 10 साल पहले भी जब 2012-13 में हमने नि:शुल्क दवाओं एवं जांच की योजना शुरू की तब भी राहुल जी ने कई राज्यों में इसकी प्रशंसा की थी।’’मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें (राहुल को) पता है और वे जानते हैं कि इसकी कीमत क्या है, इसका महत्व क्या है, इसलिए उन्होंने ट्वीट किया है कि ये बहुत अच्छी योजना है।’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
×