कांग्रेस के शिष्टमंडल ने पीड़ितों परिवारों से बातचीत की, सोनिया गांधी को जल्द सौंपेंगा रिपोर्ट
कांग्रेस के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से बातचीत की और यह शिष्टमंडल अगले कुछ दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेगा।
04:47 PM Feb 28, 2020 IST | Shera Rajput
कांग्रेस के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से बातचीत की और यह शिष्टमंडल अगले कुछ दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेगा।
सोनिया ने दिन में ही इस शिष्टमंडल का गठन किया था। इसमें मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक शैलजा को छोड़कर इस शिष्टमंडल के चार सदस्यों ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल और कुछ अन्य अस्पतालों का दौरा किया जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों के लोगों से बातचीत की और घायलों की खैरियत जानी।
गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 42 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Advertisement
Advertisement

Join Channel