कांग्रेस ने की मांग- बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देना चाहिए
उन्होंने कहा कि इस संबंध में श्री बाबू (श्री कृष्ण सिंह ) की 132वीं जयंती पर सोमवार को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक समारोह में प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
02:26 PM Oct 20, 2019 IST | Desk Team
पटना : बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।
बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “हम नरेंद्र मोदी सरकार से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का अनुरोध करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह नये बिहार का निर्माता होने के साथ स्वतंत्रता सेनानी भी थे।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में श्री बाबू (श्री कृष्ण सिंह ) की 132वीं जयंती पर सोमवार को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक समारोह में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि इसके लिए उन्होंने अमन यात्रा के तहत पूरे प्रदेश का दौरा किया और लोगों को उनकी जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है ।
Advertisement
Advertisement