कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर कर चोरी के आरोप की CBI से जांच कराने की मांग की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संपत्तियों को बेचने में स्टाम्प शुल्क की चोरी करने का आरोप लगाने वाली शिकायत को ‘जरूरी कार्रवाई’ के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा मुख्य सचिव को भेजे जाने के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की बुधवार को मांग की।
02:47 AM Sep 08, 2022 IST | Shera Rajput
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संपत्तियों को बेचने में स्टाम्प शुल्क की चोरी करने का आरोप लगाने वाली शिकायत को ‘जरूरी कार्रवाई’ के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा मुख्य सचिव को भेजे जाने के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की बुधवार को मांग की।
Advertisement
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने एक बयान में कहा कि मुख्य सचिव दिल्ली सरकार के तहत काम करते हैं और ऐसे में लोगों को उनसे निष्पक्षता की उम्मीद नहीं है।
उन्होंने कहा, “ इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से होने पर ही सच्चाई सामने आ सकती है।” वहीं, सूत्रों ने कहा कि दिल्ली लोकायुक्त को संबोधित शिकायत की एक प्रति इस साल 28 अगस्त को उपराज्यपाल कार्यालय को मिली थी।
सूत्रों ने शिकायतकर्ता का नाम बताए बिना कहा, ‘उपराज्यपाल ने शिकायत को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को भेज दिया है।’
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने हरियाणा के भिवानी में तीन शहरी वाणिज्यिक भूखंडों को 15 फरवरी 2021 को 4.54 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य पर बेचा था, लेकिन कागज पर इसकी कीमत 72.72 लाख रुपये दिखाई गई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 25.93 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी (शुल्क) और 76 लाख रुपये के पूंजीगत लाभ कर की चोरी हुई है।
‘
Advertisement