Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जहरीली शराब कांड :कांग्रेस ने मौतों के मामले में न्यायिक जांच की मांग की, आबकारी मंत्री इस्तीफा दें

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना को लेकर सोमवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

06:16 PM May 31, 2021 IST | Desk Team

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना को लेकर सोमवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना को लेकर सोमवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को इस्तीफा देना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल ने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरे मामले को दबाने और मरने वालों की संख्या छिपाने का प्रयास कर रहा है।
Advertisement
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या को कम करके बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि प्रशासन 30-35 मौतें ही बता रहा है। मेरे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है।’’ बंसल ने कहा, ‘‘हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और यह जांच न्यायाधीश करे। आबकारी मंत्री इस्तीफा दें। नैतिकता है तो मुख्यमंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए।’’
उन्होंने राज्य सरकार से यह आग्रह भी किया, ‘‘मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। मरने वालों और बीमार लोगों के आंकड़े स्पष्ट होने चाहिए और दोषियों के बारे में जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।’’

12th Board Exam : प्रियंका ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, परीक्षा पर पुनर्विचार का किया आग्रह

Advertisement
Next Article