मध्य प्रदेश में कांग्रेस की किसान पदयात्रा, मांग पूरी करने की अपील
मूंग खरीदी को लेकर कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार यात्रा
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मूंग खरीदी की मांग के समर्थन में किसान अधिकार यात्रा का आयोजन किया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस यात्रा का नेतृत्व करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की मांगों को बिना राजनीतिक द्वेष के पूरा किया जाए। कमलनाथ ने सरकार पर मूंग दाल की खरीद में विफलता का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी को लेकर कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार यात्रा निकालेगी। इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आईएएनएस से खास बातचीत में दी है। उन्होंने बताया कि मूंग खरीदी को लेकर कांग्रेस पार्टी गुरुवार को किसान अधिकार यात्रा निकालेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मूंग खरीदी को लेकर गुरुवार से कांग्रेस किसान अधिकार यात्रा निकालेगी। मैं खुद सोहागपुर में इस यात्रा में शामिल रहूंगा और मूंग खरीदी की मांग को लेकर शुरू हो रही किसान अधिकार यात्रा में पदयात्रा करूंगा। उन्होंने कहा, “मेरा सरकार और कृषि मंत्री से आग्रह है कि बिना राजनीतिक द्वेष के किसानों की मांगों को पूरा करें, क्योंकि किसान ईश्वर का स्वरूप होता है और वह अन्न उपजाता है, जिससे ऊर्जा मिलती है और लोगों को जीवन मिलता है। उस जीवन देने वाले किसान को कह रहे हैं कि इसमें पेस्टिसाइड है, यह सरकार का निकम्मापन है। सरकार पेस्टिसाइड पर टैक्स लेती है और अगर यह प्रदेश में बिक रहा है तो उसका अधिकार भी तो सरकार ने दिया है।”
मध्यप्रदेश में 19 जून को होगा सिकल सेल दिवस कार्यक्रम, राष्ट्रपति मुर्मु होंगी मुख्य अतिथि
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार मूंग के किसानों की मांग की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग कर रहे हैं, जो वैध और न्यायोचित है। सरकार हर साल मूंग की खरीद करती है और केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से अपना-अपना कोटा भी निर्धारित किया जाता है, लेकिन मूंग दाल की खरीद करना दूर, सरकार इस संबंध में एक भी शब्द नहीं बोल रही है। किसान अलग-अलग तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपनी मांग दोहरा रहे हैं। पहले किसानों को मूंग की दाल का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करना और उसके बाद दाल खरीदने से मुकर जाना, सरकार का किसानों के साथ धोखा है। मैंने पहले भी मांग की है और फिर से दोहराता हूं कि सरकार तत्काल मूंग दाल की खरीद प्रक्रिया शुरू करे और किसानों को संकट से मुक्त कराए।”
इससे पहले, मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने मूंग खरीदी को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “मूंग खरीदी नहीं करनी पड़े, इसलिए सरकार झूठ बोल रही है। अगर मूंग दवाई की वजह से जहरीली हो गई तो दवा बिक्री और छिड़काव के समय सरकार और अधिकारी कहां सो रहे थे? सरकार की झूठ और वादाखिलाफी के खिलाफ कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी।”