Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब की बर्बादी के लिए कांग्रेस, अकाली-बीजेपी जिम्मेदार : मान

NULL

02:35 PM Sep 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-छपार मेला : आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने कांग्रेस और अकाली दल-बीजेपी पर बरसते कहा कि इन्होंने लोक विरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार कर पंजाब को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है और पंजाब का किसान और मजदूर लगातार आत्म हत्या करने के लिए मजबूर हैं।

मान ने मालवा के प्रसिद्ध मेला छप्पार में पार्टी के विशाल राजसी कांफ्रैंस को संबोधन करते कहा कि कैप्टन अमरिन्दर ने चुनावों के दौरान किसानों के साथ सारा कर्ज माफ करने के किए वायदे से स्पष्ट मुंह फेर लेना यह पंजाब के किसानों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है। जिस कारण कैप्टन के 5 माह के शासन राज में 200 से अधिक किसान / मजदूर अपनी जान दे चुके हैं और अब बैंकों की तरफ से ऋणी किसानों की नोटिस पर उनकी फोटो बैंकों में लगाया जाना उनके जख्मों पर नमक छिडकने के बराबर है। मालवा के किसान अब मिलावटी कीड़ेमार दवाएं और नकली बीजों के कारण नरमे की फसलें जोतने के लिए मजबूर हैं और सरकार पर इन सभी र्कारवाईयों का कोई फर्क नहीं है।

मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नौजवानों को रोजगार या 2000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता, 2500 रुपए महीना बुढापा पैनशन, नशों के खात्मे जैसे सभी वायदे झूठे साबित हो कर रह गए हैं और पंजाब के लोग ठग्गे से महसूस कर रहे हैं।  मान ने कहा कि पंजाब में कुछ भी नहीं बदला और हर तरह के माफीए बादल सरकार की तरह ही बेखौफ लोगों की लूट कर रहे हैं और बादलों के राज की तरह ही सूबे में भष्टाचार ओर तेजी के साथ बढ़ रही है। मान ने कहा कि अब पूरी तरह स्पष्ट है कि अमरिन्दर और बादल मिले हुए है, बादल ने कैप्टन के खिलाफ सभी भ्रष्टाचार के मामले वापिस लिए और अब बदले में कैप्टन बादल के किए भ्रष्टाचार को कालीन चिट्ट दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा मजबूती के साथ जनता के मुद्दे उठाती रहेगी और दावा किया कि आगे वाली सरकार हर हालत में लोगों के सहयोग के साथ आप की ही बनेगी।

कांफ्रैंस में शामिल हुए लोगों का धन्यवाद करते वधायक हरविन्दर सिंह फूलका ने कहा कि पार्टी हमेशा जनता के मसलोंपर पहरा देती रहेगी। इस दौरान लोक इन्साफ पार्टी के सरपरस्सत बलविन्दर सिंह बैंस ने कांग्रेस, अकाली दल- बीजेपी पर तीखा हमला करते कहा कि इन्होंने पंजाब के पानियों की लूट कर बर्बादी की है उन्होंने कहा कि विधान सभा में पास किये संकल्प अनुसार बनती पानियों की 16 लाख करोड रुपए की रोयलटी पड़ोसी सूबों से लेने के लिए केंद्र पर दबाव डालना जरूरी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article